Koffee With Karan 7: कैटरीना कैफ से विक्की कौशल को शादी की थी बहुत जल्दी, पंडित से चुपके से कही थी ये बात
Koffee With Karan 7: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. विक्की ने हाल ही में कॉफी विद करण में अपनी शादी के बारे में कई खुलासे किए.
Vicky Kaushal Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) का नया एपिसोड प्रीमियर हो गया है. इस नए एपिसोड में बॉलीवुड के दो पॉपुलर एक्टर आए थे. करण के शो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने शिरकत की थी. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में करण से बात की. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. विक्की ने अपनी शादी को लेकर शो में कई खुलासे किए. जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. विक्की और कैटरीना की शादी के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो में विक्की ने बताया कि कॉफी विद करण की वजह से ही उनके रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी. साथ ही अपनी शादी के बारे नें खास बात बताई.
विक्की और कैटरीना की लव स्टोरी की शुरुआत के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए करण ने कहा- मैंने आपकी प्रेम कहानी के लिए पूरा क्रेडिट ले लिया है. करण की बात से विक्की भी पूरी तरह सहमत नजर आए. विक्की ने कहा- इस काउच पर लास्ट सीजन में मुझे पता चला था कि कैटरीना को पता था मैं भी एक्टर हूं.
पंडित से कही थी ये बात
विक्की ने बताया कि उनकी शादी के समय पर फनी ट्वीट वायरल हो रहे थे. कुछ रिपोर्ट्स कह रही थीं कि वैन्यू की सिक्योरिटी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. विक्की ने आगे बताया कि जहां इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं वहीं मैं पंडित जी से कह रहा था- जल्दी निपटा देना प्लीज, एक घंटे से ज्यादा नहीं.
कॉफी विद करण में अभी तक कई सेलेब्स भी आ चुके हैं. इसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जाह्ववी कपूर, सारा अली खान, अक्षय कुमार, सामंथा रुथप्रभु, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: क्या रिया कपूर के अगले प्रोजेक्ट में Tabu भी होंगी Kareena Kapoor के साथ? इस फिल्म के सीक्वल की है चर्चा
Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी पहुंचे अबू सलेम को पकड़वाने वाले ऑफिसर, अमिताभ बच्चन भी हो गए शॉक्ड