KWK 8: अजय देवगन बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अजय देवगन का हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस दौरान 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दीं. हाल ही में अजय देवगन करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण 8’ में पहुंचे थे. इस दौरान अजय ने अपने पिता की बॉलीवुड में शुरुआत पर बात की साथ ही उनसे जुड़े कईं चौंकाने वाले खुलासे भी किए.
घर से भागकर मुंबई पहुंचे थे वीरू देवगन
अजय देवगन ने करण जौहर के शो में बताया कि जब वह 13 साल के थे तो उनके पिता वीरू देवगन पुराने पंजाब स्थित अपने घर से भाग गए थे. वह बिना रेल टिकट के बंबई आये और उन्हें जेल में डाल दिया गया था. उनके पास कोई काम नहीं था और इसलिए वे दो रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पा रहे थे. अजय ने बताया कि एक दिन किसी ने वीरू की मदद करते हुए उनसे कहा कि अगर वह उसकी कैब को रोजाना साफ करेंगे तो वे उसमें सो सकते हैं.
एक्शन डायरेक्टर बनने से पहले अजय देवगन के पिता गैंगस्टर थे
अजय ने कहा,“उनसे पिता ने वहां से शुरुआत की और एक कारपेंटर बन गये. फिर वह सायन-कोलीवाड़ा इलाके के गैंगस्टरों में से एक बन गये. वे कारपेंटर भी थे और गैंगवार भी होती रहती थी. एक दिन एक बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर श्री रवि खन्ना वहां से गुजर रहे थे और वहां सड़क पर लड़ाई चल रही थी. इसलिए, उन्होंने कार रोकी और लड़ाई के बाद मेरे पिताजी को बुलाया और पूछा, 'आप क्या करते हैं?' और उन्होंने कहा, 'मैं एक कारपेंटर हूं तो, उन्होंने एक बहुत अच्छी लाइन कही, 'तू लड़ता अच्छा है, कल आकर मुझसे मिलना' और उन्हें एक फाइटर बना दिया. तो वहीं से उन्होंने शुरुआत की.''
वीरू देवगन ने 200 से ज्यादा फिल्मों के एक्शन सीन डायरेक्ट किए थे
बता दें कि वीरू देवगन ने 200 से ज्यादा फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया था. इनमें + रोटी कपड़ा और मकान, मिस्टर नटवरलाल, फूल और कांटे और राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्में शामिल हैं.
अजय देवगन का वर्क फ्रंट
अजय देवगन फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अभिनेता के कॉफ़ी पार्टनर रोहित शेट्टी ने किया है और इसमें टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार भी होंगे. फिल्म से स्टार कास्ट का पहला लुक जारी हो गए और उन्हें फैंस द्वारा बेहद पसंद किया गया था. सिंघम फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2011 में हुई थी, जिसमें अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया था.