Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8' में नजर नहीं आएंगे Kartik Aaryan, सामने आई ये बड़ी वजह
Koffee With Karan 8: ‘कॉफी विद करण 8' को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में दीपिका और रणवीर के साथ करण जौहर के शो का पहला प्रोमो भी जारी हुआ. वहीं अब शो में कार्तिक आर्यन के आने को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
![Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8' में नजर नहीं आएंगे Kartik Aaryan, सामने आई ये बड़ी वजह Koffee With Karan 8 Kartik Aaryan is not Karan Johar Show guest but both will do a film Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8' में नजर नहीं आएंगे Kartik Aaryan, सामने आई ये बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/e7a562cb30ccd74da2f6dcc1e269e1961698039378428209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 8: करण जौहर के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें करण जौहर बीटाउन के पावरफुल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ चिटचैट करते नजर आते हैं. के इस प्रोमो के जारी होने के साथ ही इंटरनेट पर इस जोड़ी की केमिस्ट्री और हॉट लुक की खूब चर्चा हो रही है.
जब से करण ने शो के इस सीजन में दीपिका और रणवीर के आने की खबरें कंफर्म की है फैंस बेसब्री से बाकी की गेस्ट लिस्ट को भी रिवील किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच रुमर्स थे कि कार्तिक आर्यन भी करण जौहर के इस शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट अब कुछ और ही कह रही हैं.
करण जौहर के शो में नहीं नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक्टर कार्तिक आर्यन करण जौहर के शौ कॉफी विद करण में नहीं आएंगे उन्होंने शो में आने का प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ''कार्तिक को नहीं लगता कि वह अभी तक करण की बिना ग्रिलिंग वाली चैट के लिए रेडी हैं. वह बहुत शर्मिले नेचर के हैं और इतने सारे एक्सपीरियंस के लिए तैयार नहीं हैं.
बता दें कि कार्तिक बेशक ‘कॉफ़ी विद करण’ में नजर नहीं आएंगे लेकिन लेकिन एक्टर फिल्म मेकर करण के साथ एक मूवी कर रहे हैं, और इसकी अनाउंसमेंट जल्द ही हो जाएगी. हालांकि कार्तिक आर्यन ने इनमें से अभी तक किसी भी रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है.
View this post on Instagram
कॉफी विद करण 8 में ये गेस्ट आ सकते हैं नजर
खबरों की मानें तो शो में करीना कपूर और आलिया भट्ट साथ कॉफी विद करण में नजर आएंगें. इनके अलावा,न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और ख़ुशी कपूर की आर्चीज़ टीम भी मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो के सीजन 8 में डेब्यू करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या पांडे और सारा अली खान भी कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड में एक साथ नज़र आएंगी. बता दें कि ये शो 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा.
कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. कार्तिक की कईं फिल्में जल्द ही रिलीज होगी इनमें चंदू चैंपियन भी शामिल है. ये फिल्म इंडियन एयरफोर्अस के जवान मुरली पेटकर की रियल लाइफ पर बेस्ड है ये फिल्म अगले साल जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)