Koffee With Karan Season 8: शर्मिला टैगोर ने कहा बिकिनी शूट कराने वाली वो थीं पहली एक्ट्रेस, सुनकर बेटे सैफ बोले- इसके बाद उनके साथी पूछते थे सवाल
Koffee With Karan Season 8: शर्मिला टैगोर ने बताया कि बिकिनी शूट के बाद देशभर में बवाल हो गया था. उनके बिकिनी पहनने को लेकर पार्लियामेंट तक में सवाल पूछ लिया गया था.
Koffee With Karan Season 8: इस बार कॉफी विद करण सीजन 8 के 10वें एपीसोड में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनके बेटे और वर्सटाइल एक्टर सैफ अली खान एक साथ आए. शो की शुरुआत में ही होस्ट करण ने पुराने दिनों की याद करते हुए शर्मिला टैगोर से उनके बिकिनी शूट को लेकर सवाल दाग दिए.
करण ने बताया कि शायद ये 70 के दशक की बात है. इस पर शर्मिला टैगोर ने पूरी किस्सा सुनाया.
हो गया था बवाल:
शर्मिला ने बताया कि वो इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसने बिकिनी शूट कराया था. वो आगे कहती हैं, ''जब ये शॉट शूट किया जा रहा था. वहां मौजूद कोई भी ऐसा चाह नहीं रहा था, लेकिन मैंने किया. कैमरापर्सन को एंग्जायटी हो रही थी इसे शूट करते समय''.
पार्लियामेंट तक में बिकिनी शूट से जुड़ा सवाल पूछा गया था
शर्मिला ने बताया कि वो तब देश में नहीं थीं. उनके पास 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' के डायरेक्टर शक्ति सामंता का फोन पहुंचा और उन्होंने कहा कि वापस आ जाओ. यहां लोग नाराज हैं. बहुत कुछ हो रहा है. शर्मिला ने आगे बताया कि उनके इस शूट को लेकर तो पार्लियामेंट तक में सवाल पूछ लिए गए थे.
वो आगे कहती हैं- ये मेरे लिए अच्छा नहीं था. पार्लियामेंट में क्या सवाल पूछे गए उनके बारे में मैं यहां डिस्कस नहीं करूंगी. इस सबके बाद मैंने सावधानी से कदम बढ़ाए. इसके बाद मैंने 'आराधना' फिल्म साइन की, जो बड़ी हिट रही. उसे अगर आज के जमाने से कंपेयर करें तो ये मान लीजिए कि ये उस समय की 'RRR' बन गई थी.
सैफ से पूछे जाते थे बिकिनी शूट पर सवाल:
करण बिकिनी शूट से जुड़े सवाल पूछते समय सैफ को मजाकिया लहजे में कहते हैं कि आपको पता होगा कि मैं किस शॉट के बारे में बात कर रहा हूं. इस पर सैफ ने बताया कि मैं तब बोर्डिंग स्कूल में था और मेरे क्लासमेट मुझसे पूछते थे कि क्या ये तुम्हारी मां हैं?
करण ने कहा शर्मिला हैं ट्रोल होने वाली पहली एक्ट्रेस:
बिकिनी शूट से जुड़े बवाल के बारे में शर्मिला टैगोर की बातें सुनने के बाद करण ने बताया कि शर्मिला ने सिर्फ बिकिनी शूट कराने वाली देश की पहली एक्ट्रेस हैं, बल्कि इसके बाद ट्रोल होने वाली पहली एक्ट्रेस भी हैं.
और पढ़ें: कैंसर से जंग हार गए 'मदर इंडिया' फेम साजिद खान, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा