Koffee with Karan 8: शादी के बाद Kiara को इन तीन नाम से बुलाते हैं Sidharth Malhotra, एक्टर ने खुद किया खुलासा
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' के अगले गेस्ट वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा होने वाले हैं. वहीं इस शो पर सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को किस नाम से बुलाते हैं.
![Koffee with Karan 8: शादी के बाद Kiara को इन तीन नाम से बुलाते हैं Sidharth Malhotra, एक्टर ने खुद किया खुलासा koffee with karan seaso 8 Sidharth malhotra reveals the three nick name he calls kiara advani Koffee with Karan 8: शादी के बाद Kiara को इन तीन नाम से बुलाते हैं Sidharth Malhotra, एक्टर ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/8006e125da1f13af1535b1d7638f861c1700485965423851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Seaseon 8: करण जौहर का सबसे चर्चित चैट शो कॉफी विद करण खूब चर्चा में बना हुआ है. बीतें एपिसोड्स में सेलेब्स खूब धमाल मचाते हुए नजर आएं. वहीं करण जौहर के अगले गेस्ट बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा होने वाले हैं.
इस एपिसोड का प्रोमो फिल्म मेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां उनके दोनों आज्ञाकारी स्टूडेंट्स जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि वह अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को किस नाम से पुराकते हैं.
शादी के बाद कियारा को इन तीन नाम से बुलाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
दरअसल, रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने एक्टर ने पूछा कि कौन से तीन नाम से आप कियारा को बुलाते हैं. इसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि 'लव, की और बे.' वहीं फैंस को एक्टर का ये रोमांटिक अंदाज खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स उन्हें क्यूट बुला रहे हैं.
View this post on Instagram
जमकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं सिद्धार्थ-वरुण
वहीं शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा करण और वरुण की खूब टांग खिचाईं करते नजर आए हैं. प्रोमो देखकर लग रहा है कि इस एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. वहीं करण जौहर दोनों स्टार्स का स्वागत ये कहते हुए करते हैं कि आज उनके काउच पर वर्ल्ड के आइडल हसबैंड आने आ रहे हैं.
बता दें कि इस गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर यह एपिसोड टेलीकास्ट होगा. वहीं करण जौहर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीं दोनों सेलेब्स फिल्म मेकर के काफी करीब हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)