जब बेटे के इस सवाल ने मारा था Bobby Deol को तमाचा, बोले- 'मैं घर पर बैठा शराब पीता रहता था..'
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपने लो फेज को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वह पूरे दिन घर पर शराब पीते रहते थे. उनके पास कोई काम नहीं था.

Koffee With Karan 8: करण जौहर का सबसे चर्चित टॉक शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन के पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे. वहीं अब बॉबी देओल और सनी देओल शो के होस्ट के साथ कॉफी पीते हुए नजर आने वाले हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दोनों भाई करण जौहर के टेढ़े सवाल का सीधा जवाब देने वाले हैं. वहीं शो पर बॉबी देओल ने अपने करियर के उस लो फेज को याद किया जब उनके पास कोई काम नहीं था.
बॉबी देओल ने अपने लो फेज को किया याद
एक्टर कहते हैं कि मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था. मैंने जिंदगी से हार मान ली थी. इसके लिए मैं खुद को ही कोसता था. मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी. मैं पूरे दिन घर में पड़ा रहता था और मैं पूरे दिन शराब पीता रहता था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि लोग मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते है? मैं बहुत ज्यादा निगेटिव हो चुका था. मेरे अंदर से जरा सी भी पॉजिटिविटी नहीं आती थी.'
View this post on Instagram
जब बेटे के इस सवाल ने मारा था बॉबी देओल को तमाचा
वह आगे कहते हैं कि 'एक दिन मैंने अपने बेटे को ये कहते हुए सुना कि पापा काम पर क्यों नहीं जाते. आप तो काम पर जाती हो लेकिन पापा घर पर ही रहते हैं. बेटे के मुंह से ऐसी बात सुनकर मेरे दिमाग में कुछ चमका और इस दिन मैंने तय कर लिया कि ऐसे नहीं चलेगा.'
एक्टर ने अपने परिवार को दिया क्रेडिट
वहीं एक्टर ने अपने कमबैक का क्रेडिट अपने पूरे परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि 'ये एक दिन में ठीक होने वाली चीज नहीं है. मुझे समय लगा और इस दौरान मेरे पापा, मेरी मां, मेरा भाई, मेरी बहनें, ये सब हर वक्त मेरे साथ खड़े रहें. मुझे बेस्क समय लगा लेकिन आपको खुद अपने कदमों पर खड़ा होना पड़ेगा. इसके बाद से ही चीजें बदलनी शुरू होती हैं. मैंने भी यही किया. खुद पर काम किया. फिर मैंने सोचा कि मैं अब सबके पास काम मांगने के लिए जाऊंगा.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

