Koffee With Karan Season 8: सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च ना करने पर करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन
कॉफी विद करण का अपकमिंग एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. शो के होस्ट ने खुलासा किया कि सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य को लॉन्च ना करने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.
![Koffee With Karan Season 8: सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च ना करने पर करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन Koffee With Karan Season 8 Karan johar epic reaction on not being able to launch Suhana khan Khushi Agastya Koffee With Karan Season 8: सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च ना करने पर करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/996b139eee04977dbaedb51d6d5518121705546221527851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का सबसे चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' का आठवां सीजन शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. करण अक्सर अपने चैट शो में मेहमानों से कुछ तीखे और मजेदार सवाल पूछते हुआ नजर आते हैं. लेकिन अब तीखे सवालों के इस जाल में वह खुद ही फंस चुके हैं. जी हां, इस बार मामला उलटा पड़ गया है. शो के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
शो पर मचेगा धमाल
हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जहां तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, कॉमेडियन दानिश सैत, सुमुखि सुरेश बतौर गेस्ट नजर आए. इन कॉमेडियन और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को शो पर बुलाना करण जौहर को महंगा पड़ गया. दरअसल, सभी गेस्ट मिलकर करण जौहर के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
नेपोटिज्म को लेकर करण दौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी मेहमान नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर ने तीखे सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. दानिश करण ने पूछते हैं कि 'क्या चीज सबसे ज्यादा दुखती है कि आपको इस बार किसी भी स्टार किड्स को लॉन्च करने का मौका नहीं मिला? क्योंकि जोया अख्तर ने ये काम पहले ही कर दिया...'
सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च ना करने पर जताया दुख
इतना ही नहीं, कुशा ने आगे ये भी कहा कि 'कैसा महसूस होता है? क्या किसी गहरे जख्म की तरह?' तो इसके जवाब में करण कहते हैं कि 'हां मुझे ये बात बुरी लगी.' ये सुनते ही सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद करण बोलते हैं कि 'क्या मैं अपना ये शो जल्द खत्म कर सकता हूं.' बता दें कि द आर्चीज में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसा पॉपुलर स्टार किड्स नजर आ रहे हैं.
औरी ने किए कई मजेदार खुलासे
औरी ने बताया कि उनके पास उनके जैसा दिखने वाले दिन लोग हैं. जैसा ही वह किसी जगह पहुंचने वाले होते हैं, तो उससे पहले उनके हमशक्ल को वहां भेज दिया जाता है जिसे मुंह खोलने की मनाही होती है. औरी ने कहा कि वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकी वह हर जगह मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: ऑरी के ऑफिस में चलता है खतरनाक गेम! इस्तेमाल करते हैं हमशक्ल और एक साथ डेट कर रहे हैं 5 को, जानें और भी बहुत कुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)