Koffee With Karan 8: करण जौहर की काजोल और करीना कपूर के साथ दोस्ती और उनकी बॉन्डिंग को भला कौन नहीं जानता. लेकिन यह बात भी सभी जानते हैं कि जहां प्यार होता है वहीं तकरार भी होती है. शायद यही वजह है कि करण जौहर की जिंदगी में भी एक ऐसा दौर आया जब उनकी अपने दो करीबी और सबसे अच्छे दोस्तों यानी काजोल और करीना से तकरार हो गई. यह तकरार भी ऐसी की उनके बीच बातचीत भी बिल्कुल बंद हो गई.
करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के एक एपिसोड में काजोल और करीना कपूर संग अपने विवाद के बारे में खुलकर बात की. करीना कपूर से नाराजगी को लेकर बात करते हुए करण ने बताया कि जब एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म 'कल हो न हो' की बजाय 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' को चुना तो वे इस बात से काफी हर्ट हुए और इसके बाद उन्होंने काफी समय तक करीना कपूर से बात नहीं की.
डेढ़ साल बाद ऐसे हुई थी करण-करीना की सुलह
करण जौहर ने कहा- 'हमने डेढ़ साल तक बात नहीं की और यह एक फिल्म की वजह से था, यह कल हो ना हो के बारे में थी. जब मेरे पिता को कैंसर का पता चला तभी करीना ने मुझे फोन किया. वो चुप थी, मैं चुप था. वह ऐसी थी कि मुझे नहीं पता कि क्या कहना है. मैंने कहा 'कुछ मत कहो, मुझे पता है तुम वहां हो. करण आगे बताते हैं, जब उनका निधन हुआ तो वह बैंकॉक में थीं और हम तब भी नहीं मिले थे. जिस दिन वह अपनी शूटिंग से लौटी, वह घर आई और हमने पूरी रात बातें करते हुए बिताई और हम फिर वहीं लौट आए जहां थे. जबकि जब हमारी लड़ाई हुई थी तब मैंने कहा था कि मैं उससे फिर कभी बात नहीं करूंगा.'
दो सालों तक करण ने नहीं की थी काजोल से बात
फिल्म मेकर ने आगे काजोल के साथ अपने विवाद का खुलासा किया. हालांकि इस बारे में वे पहले अपनी ऑटोबायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में भी बात कर चुके हैं. करण कहते हैं कि काजोल के साथ हमेशा उनका एक इमोशनल बॉन्ड रहा है और जब उनके बीच लड़ाई हुई तो उन्हें लगा कि अब वे कभी एक नहीं होंगे. उन्होंने दो सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की. लेकिन जब करण के दो जुड़वा बच्चे इस दुनिया में आए तो उन्होंने काजोल को मैसेज करके उनकी तस्वीरें भेजी.
काजोल के बर्थडे पर हुई थी करण से सुलह
करण कहते हैं, 'मुझे याद है कि जब मेरे बच्चे पैदा हुए थे तो मैंने काजोल को मैसेज किया था और मैंने उसे यश और रूही की तस्वीरें भेजी थीं. मैंने कहा, 'आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है लेकिन मेरे बच्चे ऐसे दिखते हैं -यश और रूही. और उसने रिप्लाई किया और कहा 'मैं अभी प्यार से भरी हुई हूं.' करण आगे बताते हैं कि एक महीने बाद काजोल ने उन्हें फिर मैसेज किया और कहा कि आज मेरा बर्थडे है लेकिन आपको आने की जरूरत नहीं है. हालांकि करण वहां गए और दोनों एक-दूसरे को गले लगाया.'
'मुझे नहीं लगता कि वह मेरे लायक है...'
बता दें कि काजोल और करण के बीच फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और उनके पति अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' के क्लैश के दौरान विवाद हो गया था. ऐसे में करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था, 'मैं उसे अपना एक टुकड़ा बिल्कुल भी नहीं देना चाहूंगा क्योंकि उसने पच्चीस सालों तक मेरे मन में उसके लिए जो भी इमोशन्स थे, उन्हें मार डाला है. मुझे नहीं लगता कि वह मेरे लायक है. मैं अब उसके लिए कुछ भी महसूस नहीं करता.'
ये भी पढ़ें: Tiger 3: रिलीज से पहले बढ़ा 'टाइगर 3' का रनटाइम, अब इतने ड्यूरेशन की होगी Salman Khan की स्पाई थ्रिलर फिल्म