Koffee With Karan Season 8: करीना कपूर से जुड़े कई राज का हुआ पर्दाफाश, जब सैफ को पहली बार शर्टलेस देखा...
Kofee With Karan Season 8: करीना ने खुद अपने राज शो में एक सरप्राइज वीडियो के जरिए खोले. सास शर्मिला और पति सैफ ने भी बताईं करीना कपूर खान से जुड़ी कई छुपी हुई बातें
![Koffee With Karan Season 8: करीना कपूर से जुड़े कई राज का हुआ पर्दाफाश, जब सैफ को पहली बार शर्टलेस देखा... koffee with karan season 8 kareena kapoor reveals how she fell in love with saif ali khan Koffee With Karan Season 8: करीना कपूर से जुड़े कई राज का हुआ पर्दाफाश, जब सैफ को पहली बार शर्टलेस देखा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/8bab9167281891e8db5b6c80e8c11f6a1703761664411920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 8: हाल में ही करण जौहर के चर्चित शो कॉफी विद करण में रियल लाइफ मां-बेटे की जोड़ी शर्मिला और सैफ आए थे. शो में दोनों ने करण जौहर के बेबाक सवालों के जवाब बेबाकी से दिए. यहां मां-बेटे के बीच अटैचमेंट के बारे में तो पता चला. साथ ही, करीना कपूर खान से जुड़े तमाम राज भी बाहर आए. और ये राज न सिर्फ सैफ और शर्मिला ने खोले बल्कि खुद करीना कपूर खान ने भी खोले.
दरअसल, शो के एक सेशन 'AV सेशन' के दौरान करीना कपूर खान का एक सरप्राइज वीडियो चलाया गया. यहां करीना ने उस जमाने की बात बताई जब वो करीना कपूर हुआ करती थीं. उन्होंने बताया कि वो कैसे करीना कपूर से करीना कपूर खान बनीं. चलिए करते हैं उन सभी राज का पर्दाफाश जो खुद खान फैमिली ने खाोले.
करीना ने जब पहली बार देखा सैफ को शर्टलेस
दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत को लेकर करीना ने एक बड़ी ही मजेदार बात बताई. करीना ने बताया कि वो सैफ को जब पहली बार मिलीं तो एक फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही थी. मैंने देखा कि कोई इंसान वैनिटी वैन की छत पर बैठा हुआ है वो भी बिना शर्ट के. मैंने पूछा कि अरे ये कौन है जो इस तरह से बैठा हुआ है और मुझे बताया गया कि ये सैफ हैं. उसके बाद हम रिलेशन में आ गए.
सैफ ने क्या बताया करीना के बारे में?
सैफ ने बताया कि करीना और उनके बीच जब झगड़ा होता है, तो उन्हें मनाने के लिए मुझे माफी मांगनी पड़ती है और प्यार से पेश आना पड़ता है. इसके बाद उन्होंने बताया कि करीना इतनी केयरिंग हैं कि वो मुझे एक्सरसाइज, हेल्थ और खाने-पीने जैसी चीजों को लेकर डांट देती हैं.
सास शर्मिला ने क्या बताया?
शर्मिला ने बताया कि करीना से जब मैं पहली बार दिल्ली में मिली, तो उनकी बेबाकी मुझे पसंद आई. वो बहुत सहज हैं. वहां बहुत से लोग मौजूद थे और करीना ने सबके सामने बिना किसी संकोच के मुझे बताया कि वो और सैफ साथ में हैं. शर्मिला ने कहा कि हमारे जमाने में ऐसा करना मुश्किल था. उन्होंने ये भी बताया कि जब सैफ के पिता टाइगर बीमार थे और जब वो नहीं रहे. उस पूरे दौरान करीना उनके साथ ही थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)