Koffee With Karan Season 8: अपनी सास शर्मिला टैगोर को करीना कहती हैं 'अम्मा' तो सारा अली खान कहती हैं 'बड़ी अम्मा', करण जौहर के शो में हुआ खुलासा
Koffee With Karan Season 8: करीना कपूर ने अपनी सास के बारे में बताया कि वो उन्हें बेटी की तरह प्यार करती हैं. वहीं सारा अली खान ने अपने पापा को फिलोसॉफर और फ्रैंड बताया.
![Koffee With Karan Season 8: अपनी सास शर्मिला टैगोर को करीना कहती हैं 'अम्मा' तो सारा अली खान कहती हैं 'बड़ी अम्मा', करण जौहर के शो में हुआ खुलासा koffee with karan season 8 kareena kapoor sara ali khan and soha on sharmila tagore and saif ali khan Koffee With Karan Season 8: अपनी सास शर्मिला टैगोर को करीना कहती हैं 'अम्मा' तो सारा अली खान कहती हैं 'बड़ी अम्मा', करण जौहर के शो में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/db82f52fc185ec91cbf8361c78d8c88f1703737736545209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 8: इस बार के कॉफी विद करण में दो खास मेहमान शर्मिला टैगोर और उनके बेटे सैफ अली खान आए. करण जौहर से दोनों ने खुल के बातें कीं. कभी इमोशनल हुए तो कभी हंसी मजाक. शो के एवी राउंड के दौरान परिवार के दूसरे सदस्यों जैसे कि करीना कपूर खान, सारा अली खान और सोहा अली खान के वीडियो भी चलाए गए.
इन वीडियोज में तीनों ने सैफ और शर्मिला टैगोर पर भर-भरकर प्यार बरसाया. तीनों ने ही सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताईं. वीडियो में सारा अली खान अपनी दादी शर्मिला टैगोर को प्यार से बड़ी अम्मा कहती दिखीं. और करीना कपूर खान अपनी सास को अम्मा कहती दिखीं. सारा अली खान ने बताया कि उनकी दादी उन्हें हर तरह से सपोर्ट करती हैं और वो एक मॉडर्न महिला हैं जो कभी भी जजमेंटल नहीं होती हैं.
क्यों कहती हैं करीना अपनी सास को अम्मा?
वहीं करीना कपूर ने बताया कि जब वो पहली बार सैफ की मां यानी शर्मिला टैगोर से मिलीं तो उन्हें कनेक्शन महसूस हुआ और उन्होंने तब से ही उन्हे अम्मा कहना शुरू कर दिया. करीना कहती हैं कि वो मुझे अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती हैं. करीना ने शर्मिला टैगोर की खाने की आदतों के बारे में बताया कि अम्मा को लौकी और तोरी बहुत पसंद है.
सोहा, सारा और करीना ने सैफ के लिए कहा बोला?
करीना सैफ को प्यार से सैफू बुलाते हुए कहती हैं कि सैफ मेरी जिंदगी हैं. वो मेरा सब कुछ हैं. वहीं सारा ने अपने पापा को फिलोसॉफर, फादर और फ्रैंड कहके बुलाया. सैफ की बहन सोहा अली खान ने कहा कि भाई चार्मिंग और यूनीक हैं.
और पढ़ें: कैंसर से जंग हार गए 'मदर इंडिया' फेम साजिद खान, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)