Koffee With Karan Season 8: ऑरी के 'ऑरीजी' का क्या है मतलब, क्यों लगाकर रखते हैं बालों में पेन? ऑरी के बेबाक जवाबों में छुपा हा राज
Koffee With Karan Season 8: ऑरी के कपड़ों में जो इमोजी जैसा कुछ बना हुआ है और सिर पर पेन जैसा कुछ लगा हुआ होता है. उन सबका अपना एक मतलब है. और ये मतलब खुद ऑरी ने करण जौहर को बताया.

Kofee With Karan Season 8: इस बार कॉफी विद करण सीजन 8 के फाइनल एपिसोड में पहले मेहमान ऑरी करण जौहर के साथ काफी मजेदार बातें करते नजर आए. इस एपीसोड में उनसे जुड़ी ऐसी-ऐसी बातें उन्होंने खुद बताईं जो आपको शायद पहले नहीं पता रही होंगी.
सबसे पहले तो ऑरी जो कपड़े पहनकर आए थे, उन पर बने इलस्ट्रेशन को उन्होंने करण के सवाल के जवाब में डिफाइन किया. उन्होंने बताया कि उनके कपड़ों में जो स्टिकर दिख रहे हैं, वो क्या हैं? और वो इन स्टिकर्स को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं?
View this post on Instagram
इमोजी की तरह ऑरीजी स्टिकर्स
ऑरी ने बताया कि उनके कपड़ों में जो स्टिकर दिख रहे हैं, असल में वो उनके खुद के इमोजी हैं. जिन्हें ऑरीजी कहते हैं और उन्हें वो बहुत ही जल्द सोशल मीडिया पर लॉन्च करने वाले हैं. इसके अलावा, उनके सिर पर बने जूड़े पर एक पेन लगा हुआ था. जब करण ने उस पेन के बारे में जानना चाहा तो ऑरी ने बताया कि असल में ये एक पेन है जिसे वो अपने बालों में इसलिए लगाकर रखते हैं, ताकि जब कोई ऑटोग्राफ लेने आए तो तुरंत उसे निकालकर उससे ही ऑटोग्राफ दे दें.
करण ने बताया ऑरी को ह्यूमन स्टार्टअप
करण जौहर ने ऑरी को ह्यूम स्टार्टअप बताते हुए कहा कि आप के बारे में लोग बात करते हैं कि आप क्या करते हैं, क्या अचीव किया है और लोग इन्हें फॉलो क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में ऑरी ने बड़े ही बेबाक अंदाज में कहा कि लोग मेरे बारे में जब भी बात कर रहे होते हैं मैं जीत रहा होता हूं. जब कोई मुझ पर हंसता है मैं जीत रहा होता हैं. जब मेरे मीम्स बनते हैं, तो मैं पैसे कमा रहा होता हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

