Koffee With Karan Season 8: मेरी और अमृता की शादी की बात सुनकर जब रो पड़ी थीं मां शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान ने सुनाया किस्सा
Koffee With Karan Season 8: शर्मिला टैगोर ने बताया कि मुझे सैफ और अमृता साथ में बहुत अच्छे लगते थे. लेकिन जब ये दोनों अलग हुए तो बहुत बुरा लगा. मैंने अपनी बहू और 2 बच्चों को खो दिया था.
![Koffee With Karan Season 8: मेरी और अमृता की शादी की बात सुनकर जब रो पड़ी थीं मां शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान ने सुनाया किस्सा koffee with karan Season 8 saif ali khan amrita singh marriage sharmila tagore says i like her Koffee With Karan Season 8: मेरी और अमृता की शादी की बात सुनकर जब रो पड़ी थीं मां शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान ने सुनाया किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/7381a2ee91f419158cc11403b5a3eede1703742776571209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 8: इस बार कॉफी विद करण सीजन 8 के 10वें एपीसोड के मेहमानों शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान के साथ करण जौहर ने कई मजेदार सवाल पूछे. साथ ही, सैफ अली खान की जिंदगी के बुरे दौर पर भी बात की. उनकी पहली शादी टूटने को लेकर शर्मिला टैगोर इमोशनल भी हुईं. सैफ ने बताया कि उनकी मां उनके बुरे दौर में उनके साथ हमेशा रहीं.
करण ने पूछा सैफ-अमृता की शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा:
करण जौहर ने सैफ अली खान से उनकी पहली शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा अपने जाने-माने बेबाक अंदाज में पूछा. करण ने हंसते हुए कहा कि आपको जहां भेजा जाता था वहां न जाकर कहीं और पहुंच जाते थे और फिर वहीं रुक जाते थे. आपने 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी कर ली.
इसके जवाब में सैफ अली खान ने बताया कि मैं उस समय चीजों से भाग रहा था. मुझे लगा कि ये सेफ है. मुझे सेंस ऑफ सिक्योरिटी को एहसास हुआ और मैंने शादी कर ली.
इमोशनल हुए सैफ
सैफ ने इमोशनल होकर बताया कि अमृता सिंह के साथ जब चीजें सही नहीं हो रही थीं, तो बुरा लगा. लेकिन अब ये हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं. सैफ ने आगे बताया कि मां को पता था कि मैं किसी के साथ रह रहा हूं, लेकिन शादी मत करना. इस पर मैंंने जवाब दिया कि शादी तो मैंने कल ही कर ली. इसके बाद मां रोने लगीं. सैफ ने आगे बताया कि मां हमेशा सपोर्टिव रही हैं. जब शादी की तब भी और जब हम अलग हुए तब भी.
शर्मिला टैगोर ने भी अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि मैं अमृता सिंह को बहुत पसंद करती थी. तब इब्राहिम सिर्फ 3 साल का था. हम परेशान हो गए थे बहू और दो बच्चों को खोकर.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)