Koffee With Karan Season 8: सैफ अली खान से जुड़ा खुला बड़ा राज, शर्म से हुए लाल- यूनिवर्सिटी जाने के बजाय एयरहोस्टेस के साथ...
Koffee With Karan Season 8: सैफ अली खान और एयरहोस्टेस के किस्से सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी मौज-मस्ती को बढा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. ये पूरा सच नहीं है.
![Koffee With Karan Season 8: सैफ अली खान से जुड़ा खुला बड़ा राज, शर्म से हुए लाल- यूनिवर्सिटी जाने के बजाय एयरहोस्टेस के साथ... koffee with karan season 8 saif ali khan college days delliances sharmila tagore revealed the truth Koffee With Karan Season 8: सैफ अली खान से जुड़ा खुला बड़ा राज, शर्म से हुए लाल- यूनिवर्सिटी जाने के बजाय एयरहोस्टेस के साथ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/31079783c6c5242ada456025b5de7fd11703743320010209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 8: कॉफी विद करण सीजन 8 में इस बार शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान पहली बार एक साथ मेहमान बनकर आए. करण जौहर ने अपने ही जाने-माने स्टायल में बेबाक सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिसके बाद सैफ अली खान के कॉलेज के दिनों और उनके बचपन के दिनों की कई मजेदार बातें सामने आईं.
सैफ परेशानियां बढ़ाने वाला बच्चा रहा है- मां शर्मिला टैगोर
करण ने सैफ के बचपन के दिनों के बारे में पूछा तो मां शर्मिला टैगोर ने बताया कि ये परेशानियां बढ़ाने वाला बच्चा रहा है. उन्होंने बताया कि बचपन में सैफ तीर-धनुष लेकर खेल रहा था और इसकी आंख में एक तीर आकर लगा, जिससे इसका कार्निया चोटिल हो गया था.
कॉलेज के दिनों में जब चकमा देकर एयरहोस्टेस के साथ चले गए थे सैफ:
करण ने सैफ अली खान को मजाकिया लहजे में छेड़ते हुए उनके कॉलेज के दिनों की याद दिलाते पूछा कि आप कॉलेज के बजाय दो एयरहोस्टेस के साथ 2 हफ्तों के लिए कहीं गायब हो गए थे. इसके जवाब में सैफ ने कहा कि उनकी मौज-मस्ती को ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, दो नहीं सिर्फ एक एयरहोस्टेस थी. सैफ आगे हंसते हुए कहते हैं कि आप ये सब मेरी मां के सामने पूछ रहे हैं.
शर्मिला ने बताई सैफ की सच्चाई:
शर्मिला टैगोर ने इस पूरे किस्से को याद करते हुए बताया कि हम सैफ को स्कूल खत्म होने के बाद अच्छे कॉलेज भेजना चाहते थे. इसलिए हम इसे डबलिन के एक कॉलेज में ले जाना चाह रहे थे. हम इसे डबलिन लेकर गए लेकिन ये यूनिवर्सिटी नहीं गया. वहीं एक एयरहोस्टेस के साथ बात करके कहीं और ही चला गया.
इस सवालों के जवाब देते समय सैफ बार-बार असहज हो जा रहे थे और करण से बोल रहे थे कि आप मेरी मां के सामने ये सवाल क्यों पूछ रहे हो? इस पर करण सफाई देते हुए कहा कि ये बात सैफ की बहन ने उन्हें बताई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)