Kota Factory 3 Actress Urvi Singh: कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 रिलीज हो चुका है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई टीवीएफ की इस सीरीज को देखने के बाद फैंस कुछ खास खुश नहीं हैं. जितेंद्र कुमार और तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकारों के साथ इस शो में उर्वी सिंह ने टॉपर मीनल पारेख की मुख्य भूमिका निभाई. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि वह कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बेहतरीन किरदार निभाया है. अगर आप भी एक्ट्रेस उर्वी सिंह के बारे में और बातें विस्तार से जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.


कौन हैं उर्वी सिंह? 
2 सितंबर 2002 को जन्मी उर्वी सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं. क्लास 8वीं की पढ़ाई के बाद वह लखनऊ से मुंबई आ गईं. उन्होंने 2019 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कोटा फैक्ट्री से की और मीनल पारेख का किरदार निभाकर रातोंरात मशहूर हो गईं. उसी साल उर्वी ने जी टीवी के हमारी बहू सिल्क में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू भी किया था. बाद में उन्होंने फर्स्ट्स, द ग्रेट इंडियन वेडिंग और बटरफ्लाईज सहित कई सीरीज में अहम किरदार निभाया. 






आदिपुरुष में भी उर्वी ने निभाया अहम किरदार
उर्वी बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ओम राउत की आदिपुरुष में यंग शबरी का किरदार निभाया और साथ ही चिल ब्रो और मिस्टर किंग जैसी फिल्मों में भी रोल किया है. कोटा फैक्ट्री के बाद उर्वी सिंह ने अमेजन मिनी टीवी सीरीज क्रश्ड में भी बेहतरीन अभियन किया है. इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. क्रश्ड के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और इसमें वह जैस्मीन की भूमिका में हैं.






ब्रेसेज की वजह से कोटा फैक्ट्री में मिला रोल
साल 2022 में उर्वी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको 22 साल की उम्र में अपने दातों को ठीक कराने के लिए ऑडिशन के शुरुआती दौर में ब्रेसेज लगवाने पड़े थे, और ये ब्रेसेज उनके करियर में बाधा डाल रहे थे. लेकिन बाद में इसी लुक ने कोटा फैक्ट्री में उनको मीनल पारेख का किरदार दिलाया था. उर्वी ने कहा था, ‘कोटा... के ऑडिशन के दौरान, वे एक साधारण और मेहनती लड़की की तलाश कर रहे थे. मेरे ब्रेसेस और जीरो-पावर चश्मा जो मैंने स्टाइल मरने के लिए खरीदा था, मेरे रोल के लिए बिल्कुल सही था और मुझे मीनल की भूमिका मिली जिसने मुझे इंडस्ट्री में एक पहचान दी’.


यह भी पढ़ें: Bad Newz OTT Release: 'बैड न्यूज' किस OTT पर होगी रिलीज? जानें विक्की कौशल की फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स