Kota Factory 3 Release Date: फाइनली अनाउंस हुई 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट, जानें- कब और कहां लगेगी 'जीतू भईया की क्लास'
Kota Factory 3 Release Date: ओटीटी पर जून में एक और वेब सीरीज दस्तक देने वाली है. 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है. एक बार फिर जितेंद्र कुमार बेमिसाल टीचर बनकर आएंगे.
![Kota Factory 3 Release Date: फाइनली अनाउंस हुई 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट, जानें- कब और कहां लगेगी 'जीतू भईया की क्लास' Kota Factory 3 Release Date Platform Jeetendra kumar web series streaming date confirm Kota Factory 3 Release Date: फाइनली अनाउंस हुई 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट, जानें- कब और कहां लगेगी 'जीतू भईया की क्लास'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/254db36d60158c22e0d189153c9b09461717058712175950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Factory 3 Release Date: 28 मई को जितेंद्र कुमार की 'पंचायत 3' रिलीज हुई जिसके चर्चे खूब हो रहे हैं. अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. अभी इसके चर्चे हो ही रहे हैं कि जितेंद्र कुमार की अगली सुपरहिट वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' जून महीने की में रिलीज होगी. चलिए जानते हैं जून की किस तारीख को जीतू भैया की वापसी हो रही है.
'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' पहला सीजन 2020 में आया था और इसे खूब पसंद किया गया था. जितेंद्र कुमार का नाम इसमें जीतू भईया के नाम से फेमस हुआ. जिन्होंने एक टीचर का रोल प्ले किया था.
'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' कब और कहां होगी रिलीज?
फाइनली 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3'की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट की है जिसमें 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट बताई गई है. इसके कैप्शन में लिखा है, ''आज से तैयारी शुरू कोटा फैक्ट्री सीजन 3' नेटफ्लिक्स पर 20 जून को आ रही है.
View this post on Instagram
वहीं रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस खुश हो गए हैं और इस सीरीज की रिलीज का अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
क्या है 'कोटा फैक्ट्री'
बता दें कि साल 2020 में 'कोटा फैक्ट्री' का पहला सीजन आया था और इसे काफी पसंद किया गया था. इसके बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जबरदस्त हिट रहा. इसमें दिखाया गया है कि अलग-अलग जगहों से लोग राजस्थान के कोटा में पढ़ने आते हैं. यहां इंजीनियरिंग, नीट और भी कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं. 15 से 20 साल की उम्र के बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं लेकिन कॉम्पटीशन इतना है कि किसी किसी का मनोबल कम हो जाता है. ऐसे में जीतू भईया बच्चों को मोटिवेट करते हैं.
यह भी पढ़ें: मम्मी थीं लेडी सुपरस्टार...लेकिन 6 सालों के करियर में सिर्फ एक हिट दे पाई ये बच्ची, पहचाना ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)