The Education Of Jitendra Kumar: 'मिस्टर एंड मिसेज (Mr. & Mrs)', 'पंचायत (Panchayat)' और 'टीवीएफ ट्रिपीलिंग्स (TVF Tripling)' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) से दर्शकों को मुग्ध करने वाले जितेंद्र कुमार आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. आज के टाइम में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के बहुत ही दिग्गज एक्टर (Actor) माने जाने वाले जितेंद्र् कुमार का नाम ओटीटी के काफी एजुकेटेड (Educated) एक्टर्स की लिस्ट में लिया जाता है.
जितेंद्र कुमार की स्कूलिंग
जितेंद्र कुमार का जन्म राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ और इनके परिवार ने इन्हें स्कूलिंग के लिए अलवर के एक स्कूल (School) में भेजा जहां से एक्टर ने अपनी स्कूलिंग को पूरा किया.
हायर एजुकेशन
जितेंद्र कुमार शुरुआत से ही अपनी पढ़ाई लिखाई में काफी बेहतर स्टूडेंट थे और उनकी साइंस स्ट्रीम (Science) में गहरी दिलचस्पी थी. इसी के चलते एक्टर ने इंजीनियर बनने के बारे में सोचा और उन्होंने दिन रात तैयारी करके देश के माने हुए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) में एडमिशन ले लिया. इस इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक (B.Tech) की डिग्री हासिल की.
इस तरह से मिला एक्टिंग का चांस
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) की हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक्स सोसाइटी के स्टेज पर एक्टर ने कई प्लेज में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया. कॉलेज के दिनों में किए गए नाटकों से उनकी खूब वाहवाही होती थी और ऐसे ही एक प्ले में एक्टर की मुलाकात द वायरल फीवर के विश्वपति सरकार (Biswapati Sarkar) से हुई. विश्वपति सरकार ने जितेंद्र कुमार की एक्टिंग (Acting) से खुश होकर उन्हें द वायरल फीवर (The Viral Fever) में काम करने का ऑफर कर दिया और इसके बाद फिर कभी ओटीटी (OTT) के 'जीतू भैया' ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज के टाइम में उनकी गिनती ओटीटी के टॉप के एक्टर्स (Actors) में की जाती है.
Varun Dhawan के साथ इन दिग्गज एक्टर्स की होगी साल 2023 में ओटीटी पर एंट्री, ये रही पूरी लिस्ट