लग्जरी कारें और आलीशान घर के साथ करोड़ों की दौलत के मालिक हैं Kota Factory के 'जीतू भैया'
Jitendra Kumar Net Worth: 'कोटाफैक्टरी' से खुद को साबित करने वाले जितेंद्र कुमार का शुमार ओटीटी वर्ल्ड के बहुत ही अमीर तरीन सितारों में किया जाता है.
![लग्जरी कारें और आलीशान घर के साथ करोड़ों की दौलत के मालिक हैं Kota Factory के 'जीतू भैया' Kota Factory Fame Jitendra Kumar House Car Collection Total Net Worth and Luxury Life Details लग्जरी कारें और आलीशान घर के साथ करोड़ों की दौलत के मालिक हैं Kota Factory के 'जीतू भैया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/33e4a74e2ccfa8cbafaf3bd289e865e11679333336953462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jitendra Kumar Net Worth: 'कोटा फैक्टरी (Kota Factory)' में 'जीतू भैया' के रोल से दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) करने वाले जितेंद्र कुमार को ओटीटी दुनिया (OTT World) में फेम मिला. आज के टाइम में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के बहुत ही बेहतरीन कलाकारों में लिया जाता है. जितेंद्र कुमार बहुत ही बेहतरीन कलाकार होने के साथ करोड़ों की दौलत के भी मालिक हैं. आज उनके पास जो कुछ भी है वो सब उनकी की गई मेहनत का ही फल है. आइए जानते हैं ओटीटी वर्ल्ड में 'जीतू भैया' के नाम से मशहूर जितेंद्र कुमार की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.
इनकम का जरिया
जितेंद्र कुमार की कमाई का मेन जरिया उनकी वेबसीरीज हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र कुमार ने पंचायत के आठ (8) एपिसोड्स के लिए चार (4) लाख की मोटी रकम वसूली थी. इसके साथ वो बीमा देखो और बिंगों के साथ की बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करके भी शानदार कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र कुमार की टोटल नेटवर्थ सात (7) करोड़ के आस पास बताई जाती है.
आलीशान घर के हैं मालिक
इस दौलत के साथ जितेंद्र कुमार के पास मुम्बई में खुद का बहुत ही आलीशान घर है. एक्टर के घर में उनके आराम की हर चीज को शामिल किया गया है. इस घर में जितेंद्र कुमार अपनी फैमिली के साथ सुकून से रहते हैं.
लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन
आलीशान घर के अलावा जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है. आपको बता दें कि उनके पास 88.18 की लाख की मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी (Mercedes Benz GLS 350D), 82.10 लाख की मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) के साथ 48.43 की टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)