Kota Factory S3 Trailer Out: मोस्ट अवेटेड ‘कोटा फ़ैक्ट्री सीज़न 3’ का ट्रेलर मंगलवार यानी आज रिलीज हो गया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया, जिसमें सभी के पसंदीदा जीतू भैया अपने स्टूडेंट्स को अच्छी रैंक के साथ आईआईटी एंट्रेस एग्जाम में सफल होने में मदद करने के लिए क्लास लेते नजर आ रहें हैं. इस बार, उनके साथ इस इंस्टीट्यूट में साथी शिक्षक के रूप में तिलोत्तमा शोम भी शामिल हुई हैं.


जीतू भैया ने बताया 'तैयारी ही जीत है'
ट्रेलर की शुरुआत जीतेंद्र कुमार के जीतू भैया के किरदार सो होती है. वे एक पॉडकास्ट शो में बात हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि मुझे लगता है सक्सेफुल सिलेक्शन के साथ हमें सक्सेसफुल प्रिपरेशन को भी सेलिब्रेट करना चाहिए.जीत की तैयारी नहीं... तैयारी ही जीत है भाई.इसके बाद होस्ट भी कहता नजर आता है राइट. तैयारी ही जीत है...इसके बाद जीतू भैया अपने स्टूडेंट्स के साथ क्लास में नजर आते हैं और बैकग्राउंड से आवाज आती है तो दोस्तों ये हैं कोटा के बेस्ट टीचर जीतू भैया. इसके बाद जीतू भैया अपना क्लास के स्टूडेंट्स के कहते हैं हां या ना कुछ बोल भाई....और फिर सभी स्टूडेंटस एक साथ कहते हैं हां भैया..." 


कोटा फैक्ट्री सीजन 3 से एक बार फिर मेकर्स दर्शकों के सामने हकीकत बयां करने वाले हैं. इसके लिए जीतू भैया कहते हैं हम भूल जाते है कि आईआईटी-जी के ये एस्पिरेंट्स असल में 15-16 साल के बच्चे हैं. उनकी अपनी फीलिंग्स हैं. अपनी आदते हैं. अपनी चाहते हैं. जरा सा डांट दिया तो डिमोटिवेट हो जाते हैं. दोस्त ने कुछ कह दिया तो वो इन्हें बुरा लग जाता है. हर चीज सीरियसली लेते हैं ये लोग. इनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी चीज है....जीतू सर नहीं ले पाएंगें.इस दौरान वैभव का किरदार नजर आएगा जो एडमिशन को लेकर काफी टेंशन में दिखेगा. वहीं मीणा और उदय की जीत की तैयारी भी दिखेगी.


ओवरऑल ट्रेलर दिलचस्प है जिसमें स्टूडेंट्स के चैलेंजेस, एजुकेशन सिस्टम सहित कई फैक्टर दिखाए गए हैं. ये जेईई उम्मीदवारों पर परीक्षाओं में सफल होने, असफलताओं से निपटने और अपने भविष्य की तैयारी करने के बढ़ते दबाव पर फोकस करता है.



तिलोत्तमा शोम की नई केमिस्ट्री टीचर के रूप में हुई एंट्री
लेटेस्ट सीज़न में तिलोत्तमा शोम की नई केमिस्ट्री टीचर के किरदार में एंट्री हुई है, जो ट्रेलर की सबसे क्रिटिकल लाइन को कहती हैं, “कोटा अब एक फैक्ट्री में बदल गया है. पहले बच्चों का पालन-पोषण धीरे-धीरे किया जाता था, अब बड़े स्केल पर मास प्रोडक्शन का ट्रेंड है.”


'कोटा फैक्ट्री 3' कब रिलीज होगी?
'कोटा फैक्ट्री 3' के ट्रेलर के साथ ही फैंस इसकी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये मोस्ट अवेटेड सीरीज 20 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.


ये भी पढ़ें: Kota Factory Season 3 Cast Fees: ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के लिए जितेंद्र कुमार ने कितनी फीस की चार्ज? जानिए यहां