Kota Factory Season 3 Cast Fees: ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के लिए जितेंद्र कुमार ने कितनी फीस की चार्ज? जानिए यहां
Kota Factory 3: ‘कोटा फैक्ट्री’ का सीजन 3 जल्द रिलीज होने वाला है, इस शो में सबसे ज्यादा जीतू भैया के किरदार को पसंद किया गया था. चलिए यहां जानते हैं जीतू भैया उर्फ जितेंद्र ने सीरीज से कितनी फीस ली.
Kota Factory Season 3 Cast Fees: मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के दो सीजन बेहद हिट रहे थे अब इस सीरीज का तीसरा सीजन एक बार फिर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है. इस सीरीज को यंग जनरेशन द्वारा काफी पसंद किया गया. दरअसल युवा खुद को ‘कोटा फैक्ट्री’ के कैरेक्टर्स और प्लॉट से जुड़ा हुआ पाते हैं. वहीं सीरीज के बाकी सभी किरदारों के बीच एक खास किरदार था, जिसने सभी का दिल जीत लिया और वो हैं जीतू भैया का किरदार. ये रोल जितेंद्र कुमार ने निभाया था.
जितेंद्र कुमार ने अपनी एक्टिंग जर्नी यूट्यूब पर टीवीएफ सीरीज से शुरू की थी. बाद में, नेटफ्लिक्स ने शो को एक्वायर कर लिया और फिर इस सीरीज का दूसरा सीज़न स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ. अब मेकर्स ‘कोटा फैक्ट्री’ का सीजन 3 ला रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज के कलाकारों, क्रू, रिलीज की तारीख, फीस जानने को लेकर हर किसी की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. चलिए यहां जानते हैं इस सीरीज के सबसे पॉपुलर किरदार यानी जीतू भैया ने ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ से कितनी फीस वसूली है?
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 से जितेंद्र कुमार ने ली कितनी फीस?
जीतेंद्र कुमार कथित तौर पर ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ‘पंचायत 3’ के लिए 70000 रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किए. वहीं ‘कोटा फैक्ट्री 3’ के लिए भी प्रति एपिसोड उनकी फीस कथित तौर पर सेम स्केल पर बताई जा रही है. हालांकि इसे लेकर एक्टर या प्रोडक्शन हाउस द्वारा अभी तक एग्जेट अमाउंट का खुलासा नहीं किया गया है.
View this post on Instagram
'कोटा फैक्ट्री सीज़न 3' की प्लॉटलाइन क्या है?
ऑफिशियल प्लॉटलाइन के मुताबिक ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज़ का सीज़न 3 छात्रों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एडल्टहुड की ओर बढ़ते हुए फाइनल एग्जाम के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं और इससे संबंधित समस्याओं से निपट रहे हैं.सीरीज में जीतू भैया का किरदार एक मेंटॉर का है. उम्मीद है कि जितेंद्र अपने इस रोल से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लेंगे. इस सीरीज का निर्देशन प्रतीश मेहता ने किया है और इसे टीवीएफ द्वारा निर्मित किया गया है. 'कोटा फ़ैक्टरी सीज़न 3' में जितेंद्र कुमार के अलावा मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना, रंजन राज, आलम खान और राजेश कुमार भी हैं. नए सीज़न में तिलोत्तमा शोम भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी.
ये भी पढ़ें: निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा! इन 6 एक्ट्रेसस ने भी दूसरे धर्म में रचाई शादी