Superhero Movies On OTT: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में 'कृष (Krrish)' से लेकर 'मिस्टर इंडिया (Mr. India)' तक एक से बढ़कर एक सुपरहीरों मूवीज सामने आ चुकी हैं. इन फिल्मों को बच्चे बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी सुपरहीरों फिल्मों (Superhero Movies) के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इन मूवीज को देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.
'कृष (Krrish)'
साल 2006 में आई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. ऋतिक रोशन ने 'कृष' का रोल कर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया. सुपरहीरो मूवीज को पसंद करने वाले इसे सोनीलिव पर इसका मजा ले सकते हैं.
'ए फ्लाइंग जट (A Flying Jatt)'
जी5 पर मौजूद टाइगर श्राफ स्टारर इस फिल्म को बच्चे बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. मूवी के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया और इसके साथ इस फिल्म ने पाल्यूशन की प्राबलम को भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया है.
'अजूबा (Ajooba)'
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अजूबा बनकर धमाल मचाने की कोशिश की थी. हालांकि उस टाइम ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी लेकिन सुपरहीरों मूवीज के शौकीन जी5 पर इसे देखकर एंजाय कर सकते हैं.
'रा वन (Ra. One)'
शाहरुख खान ने इस सुपरहीरो मूवी के जरिय वीडियो गेमिंग की दुनिया को दिखाने की कोशिश की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन मूवी के वीफीएक्स ने बहुत तारीफें बटोरी थी. इस सुपरहीरो मूवी को व्यूअर्स जी5 पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'मिस्टर इंडिया (Mr. India)'
जी5 (Zee5) पर अवेलेबल इस सुपरहीरों मूवी में अनिल कपूर ने 'मिस्टर इंडिया' बनकर धमाल मचा दिया था जो कि गायब होकर देश के दुशमनों के बुरे हाल कर देता है. सुपरहीरो मूवीज (Superhero Movies) पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
'पैडमैन' से लेकर 'पीपली लाइव' तक... ये रही बेस्ट सोशल मूवीज की लिस्ट, OTT पर हैं मौजूद