'Kuch Kuch Hota Hai' से लेकर 'My Name Is Khan' तक, करण जौहर की इन मूवीज को OTT पर न करें मिस
Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड में बहुत ही शानदार मूवीज बनाने के लिए मशहूर हैं. आप भी इस डायरेक्टर की 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'माई नेम इज खान' तक इन मूवीज को ओटीटी पर देख सकते हैं.
Karan Johar Movies On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के तमाम डायरेक्टर्स में करण जौहर अपना अलग ही रुतबा रखते हैं. करण जौहर (Karan Johar) की फिल्मों को पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. करण जौहर की मूवीज को फैमिली के साथ बैठकर भी मजा लिया जा सकता है. अगर आप भी बॉलीवुड (Bollywood) के इस दिग्गज डायरेक्टर की मूवीज को देखने के शौकीन हैं तो फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल 'कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)' से लेकर 'माई नेम इज खान (My Name Is Khan)' को देख सकते हैं.
'कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल ये करण जौहर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इस शानदार मूवी में डायरेक्टर ने ट्रैंगल लव स्टोरी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया. करण जौहर की ये फिल्म उस साल की सबसे कामयाब मूवीज में से एक थी.
'कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)'
करण जौहर की इस फिल्म को उनकी पहली फिल्म से भी ज्यादा सफलता मिली. करण ने अपनी इस शानदार मूवी में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, काजोल, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन जैसे दिग्गजों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. फिल्म को आज भी बहुत दिलचस्पी के साथ देखा जाता है. करण जौहर की इस मूवी को देखने की ख्वाहिश रखने वाले इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'कभी अलविदा न कहना (Kabhi Alvida Naa Kehna)'
साल 2006 में आई करण जौहर ने इस मूवी में दो शादी शुदा कपल्स की स्टोरी को बहुत ही अलग तरह से दिखाने की कोशिश की, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर मौजूद रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत इस फिल्म में करण जौहर ने बहुत ही अलग टाइप की लवस्टोरी को दिखाया है.
'माई नेम इज खान (My Name Is Khan)'
इस फिल्म में करण जौहर (Karan Johar) ने एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया जो दिमाग से थोड़ा कम होता है लेकिन उसके अंदर भी लोगों की सेवा का एक जज्बा होता है. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. 'माई नेम इज खान' को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.