Kumud Mishra On Censorship: कुमुद मिश्रा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आए थे. सीरीज में वे काजोल के पति के किरदार में दिखाई दिए थे जो एक यौन शोषक थे. वे मिशन मजनू और कुट्टी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने लस्ट स्टोरीज 2 में अपने कैरेक्टर पर बात की. इस दौरान कमुद ने इस बात को माना है कि उन्हें इस रोल को करने में ऐतराज था क्योंकि उन्हें शक था कि वो इस किरदार को निभा भी पाएंगे या नहीं.
कुमुद मिश्रा ने बताया कि वो ये बात कभी नहीं सोचते कि ऑडियंस उन्हें इस तरह के किरदार में कबूल करेगी या नहीं. उनके मुताबिक, मैं कोई रोल लेता हूं या कोई किरदार निभाता हूं, तो मैं अपने दर्शकों के आधार को ध्यान में नहीं रख सकता. बड़े सितारे ऐसा कर सकते हैं क्योंकि उनकी एक इमेज होती है और लोग हमें इमेज को जीना चाहते हैं. कुमुद ने कहा, एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए फैन बेस कभी भी सोचने की वजह नहीं होती, बल्कि एक कलाकार तौर पर मेरी अपनी चुनौतियां मायने रखती हैं.
सेंसरशिप पर दी राय
हिंदुस्तान टाईम्स से बात करते हुए कुमुद मिश्रा ने ओटीटी पर वल्गैरिटी को सपोर्ट किया और सेंसरशिप के जरिए इनपर रोक लगाने के खिलाफ अपनी राय पेश की. एक्टर ने कहा कि दर्शकों के पास इसे न देखने की चॉइस है. आज के दौर में एडल्ट कंटेंट से लेकर फैमिली ड्रामा तक सबकुछ बन रहा है. कंटेंट की कोई कमी नहीं है और आप खुद चुन सकते हैं कि आपको क्या देखना है. लेकिन क्या बनाया जाना है और क्या नहीं इसका फैसला कोई और क्यों करेगा? कुमुद के मुताबिक ये इस बात को तय करना का सही तरीका नहीं है कि किससे किसे क्या नुकसान होगा. आजकल तो लोग हर बात पर आहत हो जाते हैं.
'मुझे नाकामी का डर था'
'लस्ट स्टोरीज 2' में अपने कैरेक्टर को लेकर बात करते हुए एक्टर ने आगे बताया कि उन्हें इस रोल को लेकर झिझक इसीलिए थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था. मुझे नाकामी का डर था, डर था कि मैं ये कर पाऊंगा या नहीं. एक्टर आगे बताते हैं कि इन हालात में उन्हें डायरेक्टर का काफी सपोर्ट मिला जिन्होंने उनपर भरोसा किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया.
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल से Meena Kumari की डेड बॉडी तक लेने के लिए परिवार के पास नहीं थे पैसे, फिर हुआ था ये चमत्कार!