Netflix पर ‘लापता लेडीज’ ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को दी करारी शिकस्त, सिर्फ एक महीने में मिले इतने मिलियन व्यूज
Laapataa Ladies Beats Animal: नेटफ्लिक्स पर आई लापता लेडीज और एनिमल दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन व्यूज के मामले में लापता लेडीज ने एनिमल को पछाड़ दिया है.
![Netflix पर ‘लापता लेडीज’ ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को दी करारी शिकस्त, सिर्फ एक महीने में मिले इतने मिलियन व्यूज Laapataa ladies beats ranbir kapoor animal on netflix in viewership kiran rao film gets more than 13 million views Netflix पर ‘लापता लेडीज’ ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को दी करारी शिकस्त, सिर्फ एक महीने में मिले इतने मिलियन व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/9f133e07adede550b54b16abc82b8d5417165330361361014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laapataa Ladies Beats Animal: कहा जाता है कि कंटेंट ही किंग होता है. किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज ने इस बात को साबित कर दिया है. थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि ओटीटी पर आने के बाद भी फिल्म बहुत पसंद की जा रही है. लापता लेडीज को पिछले एक महीने में इतना प्यार मिला है कि व्यूअरशिप के मामले में फिल्म ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को पछाड़ दिया है. सिर्फ एक महीने में फिल्म के व्यूज मिलियन में हैं.
लापता लेडीज और एनिमल के व्यूज
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शानदार कमाई के बाद नेटफ्लिक्स पर 26 जनवरी को रिलीज किया गया. वहीं लापता लेडीज भले ही थिएटर्स में बढ़िया कमाई न कर पाई हो, लेकिन ओटीटी पर बंपर व्यूअरशिप बटोर रही है. रणबीर कपूर की एनिमल को एक करोड़ 36 लाख व्यूज मिले हैं, वहीं लापता लेडीज के व्यूज एक करोड़ 38 लाख हो गए हैं. दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं, जिनको फैंस ने खूब प्यार दिया है.
View this post on Instagram
एनिमल पर खूब हुई थी कन्ट्रोवर्सी
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जब रिलीज हुई थी तो इसके सीन्स और कंटेंट को लेकर जमकर आलोचना की गई थी. फिल्म को लेकर कई तरह की कन्ट्रोवर्सी खड़ी हुई, लेकिन इन सबका असर रणबीर कपूर की फिल्म पर देखने को नहीं मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और वर्ल्ड वाइड 918 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे बड़े और नामी सितारे हैं.
कैसी है लापता लेडीज
लापता लेडीज की बात करें तो यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी के उपन्यास पर आधारित है. जिसे आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. जहां दो दुल्हनें यात्रा के दौरान रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती हैं. इसके बाद उनके असली दूल्हे दोनों की तलाश करते हैं.
यह भी पढ़ें: Top Netflix Movies: नेटफ्लिक्स पर इन छह बॉलीवुड फिल्मों ने जमाई धाक, एक तो 16 हफ्तों से ट्रेंड में हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)