Most Viewed Films On Netflix 2024: साल 2024 के 6 महीने गुजर चुके हैं और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. किसी का बजट कम तो किसी का ज्यादा रहा. जहां बड़े बजट की कई फिल्में हिट रहीं तो वहीं छोटी फिल्मों की भी धूम दिखी और ऐसा ही कुछ हाल तब भी रहा जब ये फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हुईं.


2023 की 'एनिमल' से लेकर इस साल की 'फाइटर' तक कई फिल्मों ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की बड़ी बजट की इन फिल्मों का नेटफ्लिक्स पर खास धमाल नहीं दिखा. बल्कि छोटे बजट की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई.


टॉप पर रही कम बजट की ये फिल्म
किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' 26 अप्रैल, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई. ओटीटी स्ट्रीमिंग के एक महीने बाद भी फिल्म को लोग देख रहे हैं. महज 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक इसे 17.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस शानदार व्यूज के साथ 'लापता लेडीज' ने नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म की लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है.



'शैतान' और 'क्रू' ने मारी बाजी
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' है. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 14.8 मिलियन लोगों ने देखा. वहीं तीसरे नंबर पर कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' रही जिसे 14.3 मिलियन व्यूज मिले.




'फाइटर' और 'एनिमल' का रहा ऐसा हाल
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' जिसका बजट 250 करोड़ रुपए था, नेटफ्लिक्स पर 14 मिलियन व्यूज के साथ फिल्म इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वहीं 13.6 मिलियन व्यूज के साथ रणबीर कपूर की 'एनिमल' पांचवें नंबर पर जगह बनाए हुए है.


टॉप 10 में शामिल रहीं ये फिल्में
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की इस लिस्ट में छटे नंबर पर 'डंकी' (10.8 मिलियन व्यूज), सातवें नंबर पर 'भक्षक' (10.4 मिलियन व्यूज) और आठवें नंबर पर 'मर्डर मुबारक' (6.3 मिलियन व्यूज) है. इसके अलावा 5.8 मिलियन व्यूज के साथ 'आर्टिकल 370' नवें नंबर पर और 5.3 मिलियन व्यूज के साथ 'चमकीला' 10वें नंबर पर है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Season 3 Release Date: 21 जून से शुरू हो रहा 'बिग बॉस ओटीटी 3', कौन होंगे कंटेस्टेंट? जानें रिएलिटी शो से जुड़ी हर डिटेल