'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', किरण राव की 'लापता लेडीज़' OTT पर हुई रिलीज, जानें- कब और कहां देखें ये फिल्म
Laapataa Ladies: किरण राव की डायरेक्शन फिल्म ‘लापता लेडीज’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. चलिए यहां जानते हैं इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकती है.
!['यात्रीगण कृपया ध्यान दें', किरण राव की 'लापता लेडीज़' OTT पर हुई रिलीज, जानें- कब और कहां देखें ये फिल्म Laapataa Ladies OTT Release Aamir Khan Kiran Rao Ravi Kishan Film Streaming on Netflix from 26th April 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', किरण राव की 'लापता लेडीज़' OTT पर हुई रिलीज, जानें- कब और कहां देखें ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/f15e445b38639a083a117a539eb1525b1714115535093209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laapataa Ladies OTT Release: किरण राव ने इस साल फिल्म ‘लापता लेडीज’ से डायरेक्टर की कुर्सी पर कमबैक किया है. 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रदर्शित होने के बाद, आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी तारीफ मिली वहीं अब, सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद, कॉमेडी-ड्रामा ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं ‘लापता लेडीज’ को ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?
ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं ‘लापता लेडीज’?
बता दे कि किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म ‘लापता लेडीज़’ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने 25 अप्रैल को पोस्टर के साथ ओटीटी रिलीज की तारीख शेयर की और आधी रात को फिल्म जारी की. वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते लिखा, "यात्रीगण कृप्या ध्यान दें लापता लेडीज जल्दी ही मिलेंगी नेटफ्लिक्स पर."
View this post on Instagram
‘लापता लेडीज’ की खूब हुई है तारीफ
बिप्लब गोस्वामी के पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया के बावजूद, किरण राव की फिल्म को अपने शानदार प्लॉट, परफॉर्मेंस और ह्यूमर के लिए दर्शकों और आलोचकों से तारीफ मिली है. फिल्म दर्शकों को 2001 के ग्रामीण भारत में ले जाती है, जहां एक ट्रेन यात्रा के दौरान दो दुल्हनों की अदला-बदली हो जाती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शकों को उतार-चढ़ाव से भरी यात्रा में फुल एंटरटेनमेंट की डोज मिलती है.
View this post on Instagram
‘लापता लेडीज’ किरण राव की डायरेक्शनल दूसरी फिल्म है
बता दें कि किरण राव ने साल 2010 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘धोबी घाट’ के साथ डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उनकी हालिया फिल्म राव का दूसरा निर्देशित प्रोजेक्ट है. जहां भारतीय दर्शकों ने थिएट्रिकल रिलीज के दौरान फिल्म की खूब सराहना की वहीं पिछले साल प्रेस्टिजियस टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में प्रीमियर के दौरान फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था.
ये भी पढ़ें: दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी', 'डर्टी पिक्चर' के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)