Best Indian Sports Movies On OTT: भारत (India) में खेल को लेकर एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ दिगग्ज फिल्मकारों (Film Makers) ने 'लगान (Lagaan)' से लेकर 'पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)' जैसी शानदार स्पोर्ट्स फिल्मों (Sports Movies) को बनाकर दर्शकों (Viewers) का दिल जीत लिया. अगर आपने भी अभी इन जबरदस्त फिल्मों को नहीं देखा है तो फिर फौरन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इन मूवीज का मजा ले लीजिए.
'लगान (Lagaan)'
आमिर खान की ये फिल्म एक काल्पनिक स्टोरी पर बेस थी जिसमें किसानों और अंग्रेजों के बीच क्रिकेट की बहुत ही शानदार जंग को दिखाया गया है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. क्रिकेट लवर इस बेहतरीन फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'चक दे इंडिया (Chak De! India)'
शाहरुख खान की इस फिल्म में गर्ल्स हॉकी टीम और उसके कोच की जीतोड़ मेहनत को दिखाया गया है. शाहरुख खान को कोच के रोल में देखकर फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. ओटीटी व्यूवर्स के लिए ये फिल्म जी 5 पर अवेलेबल हैं.
'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)'
फरहान अख्तर ने इस फिल्म में मिल्खा सिंह के रोल को फिल्मी पर्दे पर जिया है. फिल्म में फरहान अख्तर की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'दंगल (Dangal)'
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल आमिर खान की ये फिल्म कुश्ती पर बेस्ड थी. फिल्म ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़कर रख दिए थे. 'दंगल' में एक पिता के जुनून को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है.
'पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)'
इस फिल्म में भारतीय सेना (Indian Army) के जबरदस्त एथीलीट रहे पान सिंह तोमर के चंबल का खूंखार डकैत बनने की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में इरफान खान (Irrfan Khan) के अभिनय (Acting) ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. व्यूवर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.