Ashutosh Gowariker Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में आशुतोष गोवारिकर को बहुत ही कमाल का डायरेक्टर (Director) माना जाता है. आशुतोष ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर मूवीज क डायरेक्ट किया है. अगर आप भी इस आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की मूवीज को पसंद करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उनकी 'लगान (Lagaan)' से लेकर 'स्वदेस (Swades)' तक इन जबरदस्त मूवीज को देख कर मजा ले सकते हैं.


'लगान (Lagaan)'


आमिर खान अभिनीत इस फिल्म में आशुतोष गोवारिकर ने एक बहुत ही शानदार हिस्टोरिकल स्टोरी में क्रिकेट और अग्रेजों को डालकर दर्शकों का जबरदस्त तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. डायरेक्टर की ये फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड तक में शामिल हुई. इस मूवी का मजा व्यूवर्स नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)'


नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस मूवी में आशुतोष गोवारिकर ने 'बादशाह अकबर' और 'महारानी जोधाबाई' की लवस्टोरी को फिल्मी पर्दे पर बहुत ही शानदार तरीके से दिखाने की कोशिश की है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था.


'पानीपत (Panipat)'


साल 2019 में आई इस फिल्म में पानीपत के तीसरी वॉर को दिखाया गया है. मूवी में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कीर्ती सेनन के काम की खूब वाहवाही हुई. आशुतोष गोवारिकर की मूवीज को पसंद करने वाले व्यूवर्स इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'मोहनजोदाड़ो (Mohenjo Daro)'


ऋतिक रोशन अभिनीत इस मूवी में आशुतोष गोवारिकर ने सिन्धु घाटी सभ्यता को दिखाया है. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूवर्स इसे नेटफ्लिकस पर देख सकते हैं.


'स्वदेस (Swades)'


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर इस फिल्म में आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने एक एनआरआई के भारत लौटने की स्टोरी को बहुत ही अलग अंदाज में दिखाया है. इसके साथ मूवी में डायरेक्टर ने ग्रामीण लाइफ की प्रॉबलम्स से भी दर्शकों (Viewers) को रूबरू कराने की कोशिश की है.


'Jodha Akbar' के अलावा इन फिल्मों में भी दिखा ऋतिक-ऐश्वर्या के रोमांस का जादू, OTT पर देखें वो फिल्में