Lage Raho Munna Bhai And Mahatma Gandhi: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के ऊपर कुछ बहुत ही शानदार फिल्में सामने आ चुकी हैं. उन सभी मूवीज में बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज डायरेक्टर माने जाने वाले राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की साल 2006 में आई 'लगे रहो मुन्ना भाई' का एक‌ अलग ही क्रेज है. इस फिल्म में डायरेक्टर (Director) ने एक 'भाई' के जरिए बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से 'गांधीगीरी' को दिखाया है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने के शौकीन हैं तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.


ऐसी है फिल्म की स्टोरी


फिल्म की स्टोरी मुम्बई के एक 'भाई' मुन्ना भाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) पर बेस होती है, जिसे एक रेडियो जॉकी 'जाह्नवी' (Vidya Balan) से प्यार हो जाता है. इसी बीच 'जाह्नवी' जिस घर में अपने ग्रैंड फादर और उनके कुछ फ्रेंड्स के साथ रहती है उसे खाली करवा दिया जाता है. इसी के बाद 'मुन्ना' महात्मा गांधी के बताए तरीकों से घर लेने की कोशिश करता है और फिल्म में बहुत ही बेहतरीन तरीके के गांधी के विचारों को सोसाएटी तक पहुंचते हुए देखा जा सकता है. फिल्म में इस बात को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है कि महात्मा गांधी के हथियार सत्य और अहिंसा के जरिए किसी भी जंग को जीता जा सकता है.


इस प्लेटफॉर्म पर ले मजा


गांधीगीरी फिल्मों को देखने के शौकीन तमाम ओटीटी व्यूवर्स राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट की हुई 'लगे रहो मुन्ना भाई' का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं. इस शानदार फिल्म को आईएमडीबी ने 8 की रेटिंग से नवाजा है.


फिल्म की स्टारकॉस्ट


'लगे रहो मुन्ना भाई' में संजय दत्त (Sanjay Dutt), विद्दया बालन (Vidya Balan), बोमन ईरानी (Boman Irani), अरशद वारसी (Arshad Warsi), जिम्मी शेरगिल, दिया मिर्जा और दिलीप प्रभावलकर जैसे सितारों ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.


फैंटेसी मूवी के हैं दिवाने तो हो जाइए तैयार...1 फरवरी को ओटीटी पर धमाका करेगी मार्वल की ये फिल्म