(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब लाइफ में पहली बार डर गए थे 'लैला मजनू' फेम अविनाश तिवारी, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Avinash Tiwary: 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में गैंगस्टर चंदन मेहता के किरदार से ढेर सारी वाह वाही लूटने वाले अविनाश तिवीरी ने हाल ही में अपने बारे में कुछ बातें शेयर कर सुर्खियों में आ गए हैं.
Avinash Tiwary Talk About Self: 'लैला मजनू (Laila Majnu)' और 'बुलबुल (Bulbbul)' में अपनी जबरदस्त अदाएगी (Acting) से बॉलीवुड (Bollywood) में खुद को साबित करने वाले अविनाश तिवारी का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के काफी बेहतरीन अभिनेताओं (Actors) मे लिया जाता है. अविनाश आजकल 'खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter)' में किए अपने शानदार काम की वजह से दर्शकों की तारीफें लूट रह हैं और इसके साथ उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा कर खबरों में आ गए हैं.
अविनाश तिवारी का खुलासा
डीएनए से बात करते हुए अविनाश तिवारी ने कहा कि 'जब मुझे चंदन का रोल मिला तो शुरु में मैं थोड़ा घबराने के साथ ये सोच रहा था कि शायद इस किरदार को मैं बहुत ही अच्छी तरह से न कर पाउंगा. इसके साथ मैं इस बारे में जानने के लिए बहुत ही बेताब था कि जो काम 'चंदन' करता है लोग उसे कैसे देखेंगे और फिर मैने रोल किया जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया.'
नीरज पांडे की तारीफ
अविनाश तिवारी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि 'नीरज पांडे की ये खासियत है कि वो लोगों को बहुत अच्छी तरह से समझते है और कहना गलत नहीं होगा कि स्टेज आपको चमकने का मौका देता है लेकिन इस क्रेडिट क्रिएटर्स को भी जाता है और नीरज भी इस क्रेडिट के हकदार है जो कि ऐसे कैरेक्टर और स्टोरी का निर्माण कर देते है.'
शेयर किया डर
इसके साथ अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने अपने फिल्मी सफर (Film Career) की भयानक इंसीडेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि 'एक सीन के दौरान मुझे पिटना था और जैसे ही हमारे एक्शन डाएरेक्टर (Action Director) ने एक्शन बोला तो भीड़ ने फौरन मेरे ऊपर जो आलू, टमाटर, चप्पले वगैरह मारी और उस सीन के बाद मैं काफी डर गया था और जिन लोगों ने भीड़ में उन्हें मारा था उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था.'
ये भी पढ़ें: जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी