Latest OTT Releases This Week: मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी इस वक्त कंटेट का किंग है. ओटीटी पर देखने के लिए कंटेट ही कंटेंट ही कंटेट हैं. लेकिन हर हफ्ते यहां कुछ न कुछ नया रिलीज ही होता रहता है. कुछ लोगों को कई फिल्मों और शोज का बेसब्री से इंतजार है, जो कि इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. इस वीक कोटा फैक्ट्री से लेकर कुछ कोरियन शोज और साउथ की फिल्में भी देखने को मिलेंगी. चलिए जानते हैं. 


कोटा फैक्ट्री 3
जीतू भैया की क्लास इस हफ्ते सजने के लिए तैयार है. राजस्थान के कोटा में नीट/जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को जीतू भैया परीक्षा के लिए तैयार करते हैं. इस सीरीज में एक छात्र की जर्नी दिखाई जाएगी जो कि आईआईटी क्रैक करना चाहता है. इसे 20 जून को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 



बैड कॉप
अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया स्टारर वेब सीरीज बैड कॉप 21 जून को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में अनुराग कश्यप गुंडे के किरदार में हैं, वहीं गुलशन देवैया डबल रोल में हैं. उनका एक किरदार चोर है और दूसरा पुलिस. इसी पर पूरी कहानी आधारित है. 



अरनमनई 4
तमन्ना भाटिया की फिल्म अरनमनई 4 भी इसी हफ्ते 21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में तमन्ना के साथ राशि खन्ना का जलवा भी देखने को मिलेगा.



लव इज ब्लाइंड
लव इस ब्लाइंड के तीनों सीजन हिट रहे हैं. यही वजह है कि मेकर्स अब सीजन 4 लेकर आए हैं. यह उनकी कहानी है, जो कि जिंदगी में प्यार को एक और मौका देना चाहते हैं. रोमांटिक शो नेटफ्लिक्स पर 19 जून को रिलीज होगा. 



ट्रिगर वॉर्निंग
ट्रिगर वॉर्निंग की कहानी स्पेशल फोर्ट की एक कमांडो पर आधारित है, जो कि अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए शहर वापस लौटती है और वहां उसे खतरनाक साजिश का पता चलता है. इस शो को 19 जून को नेटफ्लिक्स पर देखें. 



एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री
एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरा शो है. इसमें एक टास्क को सॉल्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है. इस शो को 18 जून को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 



गैंग्स ऑफ गैलिसिया
इस शो की कहानी एक वकील की है, जो कि कैमबैडोज में रहने के लिए आती है. उसकी जिंदगी में बदलाव तब आता है, जब एक ड्रग डीलर की नजर उसपर पड़ती है. इसे भी 21 जून को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.



यह भी पढ़ें: इन 8 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की कमाई है सबसे ज्यादा, फिल्मी सितारे भी हैं इनके आगे फेल