OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज, लिस्ट में 'मर्डर मुबारक' समेत कई बड़े नाम हैं शामिल
OTT Releases This Week: 11 मार्च से 17 मार्च के बीच में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. इनमें से कुछ आ चुकी हैं और कुछ का इंतजार है. इन न्यू रिलीज में फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा.
![OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज, लिस्ट में 'मर्डर मुबारक' समेत कई बड़े नाम हैं शामिल Latest OTT releases this week 11 march to 17 march watch on amazon prime video netflix like murder mubarak and more OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज, लिस्ट में 'मर्डर मुबारक' समेत कई बड़े नाम हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/8dfe945d38d45abde7744c9fb906b72c1710228664940950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Releases This Week: जिस तरह सिनेमाघरों में हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती हैं वैसे ही ओटीटी पर भी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है. कोरोना के बाद से अब फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं और वेब सीरीज तो ओटीटी के लिए ही बनती हैं. 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक कुछ फिल्में और वेब सीरीज आएंगी जो एंटरटेनमेंट से भरपूर हैं. 11 मार्च को कुछ रिलीज हुई हैं और अब आने वाले दिनों में रिलीज होंगी. ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी.
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड अब ज्यादातर सितारों का झुकाव ओटीटी की तरफ बढ़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग घर बैठे आराम से फिल्में और सीरीज देखना चाहते हैं और इसी वजह से ज्यादातर फिल्मों और सीरीज ओटीटी पर रिलीज किया जाता है. इस हफ्ते भी ऐसा ही एंटरटेनमेंट आपको देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
ओटीटी पर इस हफ्ते आएंगी ये फिल्में और सीरीज
यंग रॉयल रीजन 3: 12 मार्च यानी आज से यंग रॉयल्स सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके पिछले दो सीजन काफी पसंद किए गए थे और तीसरा पार्ट भी काफी एक्साइटमेंट से भरपूर होगा.
टर्निंग प्वाइंट-द बॉम्ब एंड द कोल्ड वॉर: 12 मार्च यानी आज से आप नेटफ्लिक्स पर टर्निंग प्वाइंड-द बॉम्ब एंड द कोल्ड वॉर देख सकते हैं. ये एक डॉक्यूसीरीज है जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा.
Girls5eva सीजन 3: 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर Girls5eva का सीजन 3 स्ट्रीम करने लगेगा. इसमें आपको लड़कियों का एक ग्रुप देखने को मिलेगा जो अलग-अलग जर्नी पर होकर एक साथ आता है. फिर जो होता है वो देखना दिलचस्प होता है.
आर्ट ऑफ लव: 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर आर्ट ऑफ लव देख सकते हैं. इसमें आपको एक ऐसी लव स्टोरी दिखाई जाएगी जो दिल को छू जाने वाली होगी.
फ्रिडा: 14 मार्च से प्राइम वीडियो पर फ्रिडा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इसे आपको एक बार देखना चाहिए जिसमें कई सस्पेंस देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
बिग गर्ल्स डोंट क्राई: प्राइम वीडियो पर 15 मार्च से 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' रिलीज होगी. इसमें कुछ लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है जो हॉस्टल में रहती हैं और उनकी जिंदगी कैसे बदलती है. इसमें पूजा भट्ट अहम रोल में नजर आएंगी.
चिकन नगेट: फिल्म चिकन नगेट 11 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने लगी है. ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी पर बनी है जिसे एक बार देखा जा सकता है. इसकी कहानी को बीच में आप नहीं छोड़ पाएंगे.
मर्डर मुबारक: 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर मर्डर मुबारक रिलीज होगी. इस फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ब्रह्मयुगम: मलयालम सुपरस्टार ममूटी का खूंखार लुक फिल्म ब्रह्मयुगम में देखने को मिला है. उनकी ये फिल्म थिएटर्स में खूब धमाल मचाई है और अब इसे 15 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
बस्तर-द नक्स्ल स्टोरी: 15 मार्च को थिएटर्स में बस्तर द नक्सल स्टोरी रिलीज हो रही है. इसमें अदा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की असल घटनाओं को दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ट्रोल्स ने बिग बॉस 17 फेम ऐश्वर्या शर्मा की मांगी मौत की दुआ, भड़कीं एक्ट्रेस ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)