Leo OTT Release: लियो की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे ताबड़तोड़ कमाई कर वाली ये फिल्म
थलापथि विजय की फिल्म 'लियो' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. वहीं थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है. इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
![Leo OTT Release: लियो की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे ताबड़तोड़ कमाई कर वाली ये फिल्म Leo OTT Release date vijay thalapathy film Stream on Netflix know details Leo OTT Release: लियो की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे ताबड़तोड़ कमाई कर वाली ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/80102e82378b938865379978aa484d941698313366821851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo OTT Release: थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है. रिलीज होते ही इस तमिल फिल्म ने तहलका मचा दिया है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.19 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज हुई 'लियो' ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
लियो की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
वहीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लियो की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
#Leo - Netflix - November 21st. pic.twitter.com/bUhxBpptHS
— Streaming Updates (@OTTSandeep) October 26, 2023
लियो विजय के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित
बता दें कि महज 6 दिनों के अंदर थलापति विजय की फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री भी ले ली है. इसी के साथ लियो विजय के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. वहीं 'लियो' के स्टारकास्ट की बात करें तो विजय थलापति फिल्म में लीड किरदार अदा करते नजर आए हैं. वहीं संजय दत्त ने विलेन का रोल निभाया है. इसके अलावा तृषा कृषणन, अर्जुन सरजा और प्रिया आनंद भी फिल्म का हिस्सा हैं.
View this post on Instagram
क्रिटिक्स को कुछ कास पसंद नहीं आई फिल्म
हांलाकि, विजय की लियो को लेकर क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं. क्रिटिक्स को फिल्म कुछ ज्यादा रास नहीं आई है. लेकिन दर्शकों को लियो खूब पसंद आ रही है, थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं. इस वजह से लियो का जलवा दुनियाभर में कायम है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)