Taboo Movies On OTT Platform: बॉलीवुड (Bollywood) ने अपनी एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों के जरिए सोसाइटी में फैले टैबू (Taboo) को टारगेट करने में कमी नहीं छोड़ी है. इस बात का जीता जागता उदाहरण 'लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का (Lipstick Under My Burkha)' से लेकर 'सलाम नमस्ते (Salaam Namaste)' जैसी फिल्में हैं. अगर आप भी इन शानदार मूवीज (Movies) का मजा लेना चाहते हैं तो पहली ही फुर्सत में ओटीटी (OTT) पर इन्हें देख लीजिए.

'लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का (Lipstick Under My Burkha)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस टैबू मूवी ने सोसाइटी में फैले कई टैबू को बहुत ही शानदार तरीके से टारगेट किया है. फिल्म में तीन स्टोरीज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. दर्शकों ने इस मूवी को काफी पसंद किया था.


'प्रेम रोग (Prem Rog)'
बॉलीवुड में शोमैन राज कपूर बहुत ही जबरदस्त फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे. डायरेक्टर ने इस मूवी के जरिए समाज में फैले टैबू पर ध्यान देकर विधवा विवाह को टारगेट कर इस फिल्म को बनाया गया. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म हिट रही थी. व्यूअर्स इसे जी5 पर देख सकते हैं.


'पैडमैन (Pad Man)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सोशल फिल्म ने ग्रामीण इलाकों में सैनेट्री पैड के बारे में फैले टैबू को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया था और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. इसके साथ मूवी में अक्षय कुमार के काम ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.


'पिंक (Pink)'
अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने अपनी इस फिल्म में लड़कियों की आजादी को डिफाइन करने की बहुत ही जबरदस्त कोशिश की है. मूवी में तापसी पन्नू की एक्टिंग ने धमाल मचा दिया था. 'पिंक' का लुत्फ व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं.


'सलाम नमस्ते (Salaam Namaste)'
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) स्टारर 'सलाम नमस्ते' में शादी से पहले मां बनने के टैबू को फिल्म में दिखाया गया है. दर्शकों ने इस मूवी को काफी सराहा था. ओटीटी व्यूअर्स इस टैबू मूवी (Taboo Mobie) को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.


Racing देखने के हैं शौकीन तो‌ OTT पर फौरन लीजिए Dhoom से लेकर Race तक इन जबरदस्त मूवीज का मजा