The Top Females Character On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की खुराक की जरा सी भी कमी नहीं है. इस प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक जबरदस्त वेब सीरीज (Web Series) और फिल्में (Films) मौजूद हैं, जिनके तमाम शानदार कैरेक्टर्स ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के दिल में उतर जाते हैं. ऐसे ही तमाम यादगार किरदारों में कुछ फीमेल्स रोल भी हैं, जिन्हें आप चाहकर भी भूल नहीं सकते.


'काव्या (Kavya)'


नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स' के में एक्ट्रेस मिथिला पालकर (Mithila Palkar) के 'काव्या' के रोल को ओटीटी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इस कैरेक्टर की अपने काम के प्रति लगाव देखने लायक है और वो जो कुछ भी करती है उसे पूरे दिल के साथ करना पसंद करती है. इस कैरेक्टर की इन्हीं बातों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.


'डिंपल (Dimple)'


ओटीटी सीरीज 'मिस्मैच्ड' में एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) के द्वारा निभाया गया 'डिंपल' का रोल भी एक ऐसा फीमेल कैरेक्टर है जिसे दर्शक भुला नहीं पाए. इस कैरेक्टर ने इस चीज को बहुत अच्छे से दिखाया कि जो काम एक आदमी कर सकता है उसी काम को और ज्यादा बेहतर तरीके से एक औरत भी कर सकती है.


'अंजना (Anjana)'


एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) के द्वारा अदा किया गया सीरीज '4 मोर शॉट्स प्लीज' में 'अंजना' के किरदार को भी ओटीटी दर्शकों ने दिल से लगा लिया. इस सीरीज में ये कैरेक्टर तलाकशुदा मां होने के साथ एक बेहतरीन वकील के रूप में दिखाई देता है.


'साक्षी (Sakshi)'


'ऑपरेशन एमबीबीएस (Operation MBBS)' में अंशुल चौहान ने 'साक्षी' के शानदार रोल को अदा कर उसे यादगार बनाने में जरा सी भी कसर को नहीं छोड़ा. इस सीरीज में साक्षी एक ऐसा रोल है जो हमे ये बात सिखाता है अगर किसी चीज को पाना चाहों तो इंसान के हौसले के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है.


'शिखा (Shikha)'


एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से 'द टेस्ट केस (The Test Case)' में निभाए गए शिखा के रोल को अमर कर दिया था. इस सीरीज में एक औरत के जज्बे और हिम्मत की वजह से ये किरदार आज भी दर्शकों के जहन में एक दम ताजा है.


थिएटर्स में हुई फ्लॉप... अब ओटीटी से हैं ऋतिक-सैफ को उम्मीदें, इस प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी को रिलीज होगी विक्रम वेधा