Love Is Love OTT Release: कोलकाता में जन्मी अभिनेत्री बिदिता बाग अपनी फिल्म ‘लव इज लव’ के जरिए इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यह फिल्म लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय LGBTQ+ ओटीटी प्लेटफॉर्म डेक्कू पर रिलीज होने जा रही है. ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी. इस फिल्म को पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर खूब तारीफ मिल चुकी है. बता दें कि यह फिल्म 13 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली ‘डन्नो वाई ना जाने क्यों’ सीरीज की ट्रिलॉजी है.


ओटीटी पर कब आएगी
‘लव इज लव’ में किटू गिडवानी, जरीना वहाब, कपिल कौस्तुभ शर्मा, युवराज पाराशर, बिदिता बाग, शाहजहां और मोना अम्बेगांवकर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. कहानी 2002 से 2023 तक चार चरणों में फैली हुई है, जिसमें किटू गिडवानी अपने शानदार करियर में पहली बार एक डाउन-मार्केट रोडसाइड वेश्या का किरदार निभा रही हैं. हालांकि अभी तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है.


‘लव इज लव’ का डेक्कू पर आना बड़ी उपलब्धि
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज को लेकर निर्देशक कपिल कौस्तुभ शर्मा कहते हैं, ‘लव इज लव’ के साथ हमारा लक्ष्य बाधाओं को तोड़ना और LGBTQ+ समुदाय की ऐसी कहानियां सामने लाना है, जो सुनने लायक हों. डेक्कू LGBTQ+ की कहानियों का समर्थन करने वाला एक मंच है, ऐसे में इसपर हमारी फिल्म का रिलीज होना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 


नवाज़ुद्दीन के साथ भी काम कर चुकीं बिदिता
यह फिल्म कपिल कौस्तुभ शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित, युवराज पाराशर द्वारा निर्मित, 'लव इज लव' में जीनत अमान के बेटे जहान खान और निखिल कामथ ने म्यूजिक दिया गया है. बिदिता बाग की बात करें तो उनको बाबूमोशाय बंदूकबाज में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा गया था. वह भौकाल 2 में भी नजर आई थीं. 


फिल्म में कैसा है बिदिता का किरदार
इस फिल्म में अपने किरदार नाजनीन के बारे में बात करते हुए बिदिता ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘कहानी दो-तीन महीने आगे बढ़ गई है. पहले सीजन में नाजनीन शौकीन की परछाई थी, लेकिन वह मर जाता है तो अब उसकी जिम्मेदारी बढ़ गई है और वह अपनी अंदरूनी ताकत को समझने लगी है’.


यह भी पढ़ें: Khel Khel Mein Box Office Collection Day 2: 'स्त्री 2' के आगे बिगड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का 'खेल', दूसरे दिन का कलेक्शन शॉकिंग