Loveyapa OTT Release: खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’ OTT पर कहां होगी स्ट्रीम? थिएट्रिकल रिलीज से पहले आ गई डिटेल्स!
Loveyapa OTT Release: खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि थिएटर में दस्तक देने से पहले इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स आ गई हैं.
![Loveyapa OTT Release: खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’ OTT पर कहां होगी स्ट्रीम? थिएट्रिकल रिलीज से पहले आ गई डिटेल्स! Loveyapa OTT Release Khushi Kapoor Junaid Khan Film may Release in Disney hot Star Movie Theatrical Release date is 7th February Loveyapa OTT Release: खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’ OTT पर कहां होगी स्ट्रीम? थिएट्रिकल रिलीज से पहले आ गई डिटेल्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/09fd793ee04cfaf971ec111a89ca01ec1738130309393209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loveyapa OTT Release: रोमांटिक कॉमेडी ‘लवयापा’ इस वैलेंटाइन वीक में दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयार है. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे. लवयापा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, और ये लव, ड्रामा और कंफ्यूजन से भरी हुई फिल्म लग रही है. इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. वहीं थिएट्रिकल रिलीज से ‘लवयापा’ की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स आ गई हैं. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी?
‘लवयापा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी स्ट्रीम?
‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. यह फिल्म 2022 की तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है. ये रोम-कॉम 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.इन सबके बीच न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो ‘लवयापा’ थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
मजेदार है ‘लवयापा’ का ट्रेलर
‘लवयापा’ के ट्रेलर की शुरुआत में गौरव (जुनैद) और बानी (खुशी) रोमांस में डूब नजर आते हैं. हालांकि कहानी में तब मोड़ आता है जब बानी के पिता, जिसका किरदार आशुतोष राणा निभा रहे हैं, कपल को अपने फोन एक्सचेंज करने और अपना भरोसा दिखाने का चैलेंज देते हैं. इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं जो दर्शकों को खूब हंसाते हैं. वहीं गौरव और बानी एक-दूसरे पर उनके विश्वास पर सवाल उठाते हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्माण फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कई कलाकारों ने काम किया है.
खुशी कपूर और जुनैद खान वर्क फ्रंट
आगामी रोमांटिक कॉमेडी से पहले, जुनैद खान को महाराज में शालिनी पांडे, जयदीप अहलावत और शरवरी वाघ के साथ देखा गया था. इसे क्रिटिक्स ने काफी सराहा था और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. दूसरी ओर, ख़ुशी कपूर द आर्चीज़ में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना और अन्य के साथ दिखाई दी थीं. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था और इसे मिक्स्ड रिव्यू मिला था.
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ से तेजस्वी प्रकाश तक, सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से कितनी मोटी फीस वसूल रहे हैं ये स्टार कंटेस्टेंट्स?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)