'जो करके तू पैदा हुआ वो बकवास है', Lust Stories 2 का टीजर रिलीज, Neena Gupta के डायलॉग ने मचाई खलबली
Lust Stories 2 Teaser: लस्ट स्टोरीज 2 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में एक्ट्रेस नीना गुप्ता के डायलॉग ने धमाल मचा दिया है. इसमें काजोल, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी.
!['जो करके तू पैदा हुआ वो बकवास है', Lust Stories 2 का टीजर रिलीज, Neena Gupta के डायलॉग ने मचाई खलबली Lust Stories 2 Teaser with Kajol Tamannaah Bhatia Vijay Varma Mrunal Thakur Neena Gupta star cast releases 'जो करके तू पैदा हुआ वो बकवास है', Lust Stories 2 का टीजर रिलीज, Neena Gupta के डायलॉग ने मचाई खलबली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/b89adfe999023551281fdf1f681e4fd51686220456205779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lust Stories 2 Teaser: नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) का टीजर रिलीज कर दिया है. इसमें काजोल, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, नीना गुप्ता, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर जैसे स्टार्स आपको नजर आएंगे.
'लस्ट स्टोरीज 2' को RSVP और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह चार कहानियों का कलेक्शन है, जिसे अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेनशर्मा और सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.
'लस्ट स्टोरीज 2' का टीजर
57 सेकेंड के इस टीजर में नीना गुप्ता का ही डायलॉग छाया हुआ है. नीना गुप्ता इसमें 'जो तू कर के पैदा हुआ वो बकवास है' और 'एक छोटी सी गाड़ी लेने से पहले टेस्ट ड्राइव करते हो न तो शादी से पहले नो टेस्ट ड्राइव...' जैसे धमाकेदार डायलॉग्स बोलती हुई नजर आ रही हैं.
टीजर में काजोल हंसते हुए तो तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा और मृणाल ठआकुर-अंगद बेदी डांस करते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें टीजर:
'लस्ट स्टोरीज' का पहला पार्ट
'लस्ट स्टोरीज' का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के बेस्ट टीवी मूवी/मीनी सीरीज और बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसमें विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला जैसे नजर आए थे.
'लस्ट स्टोरीज' के पहले पार्ट को करण जौहर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने डायेरक्ट किया था.
क्या कहा प्रोड्यूसर्स ने
RSVP के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा- ''हम एमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड लस्ट स्टोरीज 2 के दूसरे पार्ट को अपने ऑडियंस के सामने लाने में गर्व महसूस कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स और आशी दुआ के साथ एक बार फिर काम करने से फिल्म बनाने की प्रकिया आसान हो गई. हम चाहते हैं कि ऑडियंस जल्द से जल्द फिल्म देखे. ''
फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट की फाउंडर और सीइओ आशी दुआ ने कहा- ''लस्ट स्टोरी की सफलता के बाद हम लस्ट स्टोरी 2 के साथ आ रहे हैं. हम इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं.''
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)