Kiara Advani Lust Stories : अगर आपने नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) देखी है तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का वो वाइब्रेटर वाला सीन तो जरूर याद होगा. कियारा द्वारा निभाए गए उस किरदार ने दर्शकों के ज़हन में हलचल पैदा कर दी और ऐसी छाप छोड़ी थी अगर कहीं 'लस्ट स्टोरीज़' का जिक्र होता है तो कियारा के किरदार का जिक्र जरूर होता है.
 
कियारा से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था रोल
कियारा ने इससे पहले ऐसा कोई बोल्ड कैरेक्टर प्ले नहीं किया था इसलिए दर्शकों के  लिए ये थोड़ा चौंकाने वाला था, साथ ही एक्ट्रेस ने जितना नेचुरली ये रोल प्ले किया था उसे देखकर हर कोई इम्प्रेस था. पर क्या आप कियारा आडवाणी के इस किरदार से जुड़ी एक खबर जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि ये कैरेक्टर पहले कियारा को नहीं बल्कि कृति सेनन को ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया तो ये कियारा की झोली में जा गिरा. इस बात का खुलासा खुद इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने किया था.


क्यों किया था मना
करण ने अपने शो 'कॉफी विद करण' के सीज़न 7 में बताया था कि 'मैंने ये रोल कृति सेनन को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी मम्मी इसके लिए परमिशन नहीं देंगी, मैंने सोचा कि हर किसी की मां इसी कतार में खड़ी होंगी और अपनी बेटियों को परमिशन नहीं देंगी.ये सच में बहुत सशक्त कहानी है. ये कहानी है महिला के प्लेजर के बारे में जो उसका हक है. तो एक दिन मैं कियारा से मनीष मल्होत्रा के ऑफिस में मिला और इन्हें देखा. ज़ाहिर है मैं पहले से इन्हें जानता था लेकिन तब मैं इन्हें आलिया आडवाणी के नाम से जानता था.'



'तो मैं इनसे मिला और पूछा कि क्या तुम कल मुझसे आकर मिल सकती हो, ये एक शॉर्ट फिल्म के बारे में है. अगले दिन ये मुझसे मिलने आईं और इन्होंने कहानी सुनी...थोड़ी देर के लिए तो ये हैरान रह गई थीं. कियारा ने मुझसे पूछा क्या मैं इसे डायरेक्ट कर रहा हूं? मैंने कहा हां! तो इन्होंने तुरंत कहा 'ठीक है मैं ये कर रही हूं'. 


करण की बात सुनकर कियारा ने शो में बताया कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि इसे करण डायरेक्ट कर रहे थे.आपको बता दें कि लस्ट स्टोरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज़ हुआ था जिसमें कियारा के अपोज़िट विक्की कौशल थे जो उनके पति बने थे.

ये भी पढ़ें- Lust Stories 2 की रिलीज से पहले Kajol ने फीमेल प्लेजर पर की बात, कहा- 'इसे खाने-पीने की तरह समझें नॉर्मल'