Luv Ki Arrange Marriage OTT Release: सिनेमा की दुनिया में शुरू से ही कॉमेडी को बहुत प्यार मिला है, फिर चाहे वह कॉमेडी फिल्में हों या फिर स्टैंडअप कॉमेडी. हंसी का बंपर डोज देती अवनीत कौर और सनी सिंह की फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म लव की अरेंज मैरिज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म को इशरत खान ने निर्देशित किया है, जिन्होंने 2023 में गुठली लड्डू बनाई थी. अब हाल ही में इशरत खान ने फिल्मी बीट के साथ स्पेशल इंटरव्यू में फिल्म के प्लॉट और कहानी में दर्शकों के दिए जाने वाले मैसेज पर खुलकर बात की है.
ओटीटी पर फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत खुश हैं निर्देशक
अपनी फिल्म लव की अरेंज मैरिज को लेकर इरशत खान ने कहा, मैं जी5 पर रिलीज को लेकर बहुत खुश हूं. मुझे भरोसा है कि यह फिल्म ओटीटी पर सफल होगी. फिल्म में हल्का-फुल्का मनोरंजन और रोमांच देखने को मिलेगा. जिस तरीके से जी5 190 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि फिल्म दूर-दूर तक दर्शकों के पास पहुंच पाएगी और वह परिवार के साथ इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
फिल्म के विजन पर क्या बोले निर्देशक
फिल्म के विजन को लेकर इरशत खान ने कहा, यह फिल्म प्यार, परिवार और कॉमेडी के इर्द-गिर्द घूमती है. म्यूजिक एलिमेंट्स, बेहतरीन कलाकारों के साथ यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी मूवी है. इरशत खान ने आगे कहा, मैंने इसके लिए अनीज बज्मी जी से प्रेरणा ली है कि कैसे वाइब्रेंट एंबियंस और एंगेजिंग सिचुएशन तैयार की जाती है, जो कि परिवारों से संबंधित होती है. इस फिल्म का उद्देश्य एक पॉजिटिव मैसेज देना है और यह सुनिश्चित करना है कि दर्शक फिल्म का पूरा मजा ले सकें.
लव की अरेंज मैरिज क्या मैसेज देती है?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वाकई दर्शक इस फिल्म से मैसेज लेंगे. इसपर इरशत खान ने कहा, मैसेज तो बिल्कुल सिंपल है. माता-पिता की भी इच्छाएं होती हैं और हमें अपनी इच्छाओं को पूरा करने के चक्कर में उनके त्याग को नहीं भूलना चाहिए. माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए त्याग करते हैं, लेकिन आजकल कितने बच्चे अपने माता-पिता के लिए त्याग करने को तैयार हैं? इसके अलावा फिल्म यह भी बताती है कि कैसे किस्मत दो प्यार करने वाले लोगों को एक कर देती है.
यह भी पढ़ें: Majaraja OTT Release: विजय सेतुपति कि 'महाराजा' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें- डिटेल्स