Made in Heaven 2 Trailer Release: अमेजन प्राइम की मोस्ट वाच्ड सीरीज में से एक 'मेड इन हेवन' के दूसरे पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो इसके ट्रेलर रिलीज के साथ ही और बढ़ गया है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस सीरीज का पहला पार्ट भी फैंस का काफी पसंद आया था वहीं अब इसके दूसरे पार्ट का ट्रेलर देख फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं.
कैसा है ट्रेलर?
प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए 'मेड इन हेवन सीजन 2' का ट्रेलर फैंस का कफी पसंद आ रहा है. जिसमें एक ऐसी फैमिली का ड्रामा दिखाया गया है जो आलीशान जिंदगी जीने के बाद भी खुश नहीं है. ट्रेलर को बहुत कम समय में अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं. इस सीरीज में मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलदर के साथ शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज जैसे स्टार्स लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
शोभिता धूलिपाला हैं शो के लिए एक्साइटेड
इस शो के बारे में बात करते हुए शोभिता धूलिपाला ने बताया, "मेड इन हेवन सीज़न 2 में तारा के रूप में वापस आना अच्छा लगता है. मेरे लिए तारा का सफ़र अच्छा होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी रहा है, क्योंकि वो बड़ी शादियों की प्लानिंग करते हुए आदिल और फ़ैज़ा के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी आगे बढ़ाती है."
इस दिन होगा रिलीज
बता दें ये सीरीज अमेजन प्राइम पर 10 अगस्त से देखी जा सकेगी. नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट की गई इस सीरीज़ के नए सीज़न में किरदारों के जीवन की गहराइयों को और अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है, जो अपनी जिंदगी में अचानक सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करते हुए शादी से जुड़ी परेशानियों को सुलझाते हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: अपने बर्थडे की पार्टी में बुरी तरह रोस्ट हुईं Taapsee Pannu, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग