Year Endar 2022: माधुरी दीक्षित के अलावा इन सितारों ने की है ओटीटी पर एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
OTT Debut: माधुरी दीक्षित से लेकर सुनील शेट्टी तक जैसे दिग्गज बॉलीवुज सितारों ने इस साल ओटीटी पर कदम रख दिया है और इन सितारों के काम की काफी तारीफ हो रही है.
Bollywood Stars Debut On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म कारोबार (Film Buisness) को एक नई दिशा दी है और जैसे-जैसे टाइम आगे बढ़ रहा है ठीक उसी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का भी जलवा और ज्यादा हो रहा है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज सितारे भी इस ओटीटी पर एंट्री करने लग गए हैं. आइए जानते हैं कि इस साल कौन से सितारों (Stars) ने ओटीटी पर डेब्यू किया है.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली माधुरी दीक्षित ने भी इस साल ओटीटी पर कदम रख दिया है. एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'फेम गेम' से ओटीटी पर एंट्री की है. इस वेब सीरीज में माधुरी के काम को काफी तारीफे हो रही है.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर अजय देवगन ने इस साल हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'रुद्र द ऐज ऑफ़ डार्कनेस' वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है. अजय देवगन की इस वेब सीरीज को बहुत पसंद किया गया है.
जूही चावला (Juhi Chawla)
अपनी प्यारी सी मुस्कान के लिए मशहूर जूही चावला ने अमेजान प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई 'हश हश' से ओटीटी पर पैर रख दिया है. इस वेब सीरीज में जूही चावला का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने के लिए मिला.
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)
रंगरसिया जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके रणदीप हुड्डा ने भी साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'कैट' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है. रणदीप ने बॉलीवुड के साथ ओटीटी पर भी अपना भौकाल दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
अपनी शानदार पर्सनॉलिटी के लिए मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी बॉलीवुड के काफी दिग्गज अभिनेता हैं और इस साल सुनील शेट्टी ने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'धारवी बैंक' के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: अबतक नहीं देख पाए TVF की ये वेब सीरीज तो इस वीकेंड देख डालिए, ये रही TOP 10 की लिस्ट