S.S. Rajamouli Best Films On OTT: आज के टाइम में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में एस.एस. राजामौली का नाम बहुत ही इज्जत के साथ लिया जाता है. एस.एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर (RRR)' के गाने 'नाटू-नाटू (#NatuNatu)' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Award) को अपने नाम कर लिया है. अगर आप भी एस.एस. राजामौली की फिल्मों के दीवाने हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद डायरेक्टर (Director) की इन शानदार फिल्मों का मजा ले सकते हैं.


'मगधीरा (Magadheera)'


साल 2009 में आई इस एक्शन, रोमांस और फैंटेसी फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. फिल्म के बेहतरीन डायरेक्शन के लिए एस.एस. राजामौली ने काफी तारीफें बटोरी थी. ओटीटी पर इसे देखने की ख्वाहिश रखने वाले 'मगधीरा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देख सकते हैं.


'ईगा (Eega)'


एस.एस. राजामौली ने इस फिल्म के जरिए रेवेंज की बहुत ही अलग टाइप की स्टोरी को दिखाया जो सिर्फ वही दिखा सकते थे. इस फिल्म की गिनती तेलुगु फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में की जाती है. ओटीटी दर्शकों के लिए ये फिल्म अमेजान प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.


'विक्रमार्कुडु (Vikramarkudu)'


इस एक्शन फिल्म में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया गया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की राउडी राठौर इसी फिल्म का हिंदी रिमेक थी. 'विक्रमार्कुडु' को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.


'बाहुबली 1 (Baahubali 1)'


एस.एस. राजामौली की बाहुबली के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. इस फिल्म के वीफीएक्स ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म की स्टोरीलाइन की भी काफी तारीफें हुई. डायरेक्टर की इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.


'बाहुबली 2 (Baahubali 2)'


'बाहुबली 1' में छोड़े गए सस्पेंस को एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) ने इस फिल्म में दिखाया. इस फिल्म को भी दर्शकों ने दिल से लगा लिया. इस फिल्म का मजा भी डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर लिया जा सकता है.


'पठान' में बने देश के दुश्मन, लेकिन 'अटैक' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों में बने देशभक्त, OTT पर देखें जॉन अब्रॉहम ये फिल्में