अमिताभ की 'महाभारत' से लेकर करीना की 'रोडसाइड रोमियो' तक... OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies
Animated Movies On OTT Platform: एनीमेशन फिल्मों के लवर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हनुमान से लेकर महाभारत तक, बॉलीवुड की बेस्ट एनीमेटेड मूवीज को एंजाय कर सकते हैं.
Bollywood Animation Movies On OTT: ओटीटी (OTT) पर दर्शकों की ऐसी तादात भी मौजूद है जो एनीमेटेड फिल्मों को बहुत ही दिल के साथ देखने की शौकीन होती है. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) इस तरह की मूवीज देखने के शौकीन हैं तो पहली ही फुर्सत में 'महाभारत (Mahabharata)' से लेकर 'रोडसाइड रोमियो (Roadside Romeo)' तक इन जबरदस्त एनीमेशन मूवीज (Animation Movies) को देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'महाभारत (Mahabharata)'
यूट्यूब पर मौजूद इस एनीमेशन मूवी को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सनी देओल (Sunny Deol), अजय देवगन (Ajay Devgn) और विद्द्या बालन (Vidya Balan) जैसे सितारों ने अपनी आवाज से सजाया है. ये फिल्म 'महाभारत' पर बनाई गई है.
'हनुमान (Hanuman)'
यूट्यूब पर अवेलेबल इस फिल्म में श्रीराम के के भक्त भगवान हनुमान की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. मूवी में 2डी के साथ 3डी वीफीएक्स का शानदार ढंग से इस्तेमाल किया गया है.
'बाल गणेश (Bal Ganesha)'
साल 2007 में आई इस एनीमेशन मूवी में भगवान गणेश के बचपन की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से छोटे होने के बाद भी वो बुरी ताकतों का खात्मा कर देते है. ओटीटी व्यूअर्स इस शानदार एनीमेटेड फिल्म का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
'चार साहिबजादे (Chaar Sahibzaade)'
इस एनीमेशन मूवी में गुरु गोविंद सिंह के चार बहादुर पुत्रों की स्टोरी देखने को मिलेगी. हैरी बवेज के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में हरमन बवेजा और ओमपुरी ने किरदारों को अपनी आवाज दी है. व्यूअर्स इसका मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.
'रोडसाइड रोमियो (Roadside Romeo)'
जुगल हंसराज के द्वारा डायरेक्ट इस रोमांटिक एनीमेशन फिल्म (Animation Film) ने काफी तारीफें बटोरी थी. फिल्म के दो लीड किरदारों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी आवाज से सजाया है. एनीमेशन मूवीज के शौकीन इस फिल्म को यूट्यूब (YouTube) पर एंजाय कर सकते हैं.