Maharaj Controversy: आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही ओटीटी फिल्म ‘महाराज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार है. हालांकि रिलीज होने से पहले ही आमिर के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म विवादों में घिर गई है. तमाम संगठन फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं 'महाराज' की रिलीज का विरोध करते हुए बजरंग दल ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की है.


बरजंग दल ने 'महाराज' के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' का खूब विरोध हो रहा है.वहीं बजरंग दल ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की है. बजरंग दल ने अपनी याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक के अलावा अदालत की निगरानी में एक स्पेशल कमिटी  के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवाने की भी मांग की है. आरोप लगाया जा रहा है कि 'महाराज' में हिंदू धार्मिक नेताओं को नारात्मक रूप से दिखाया गया है. बजरंग दल का कहन है कि इस फिल्म से दर्शकों के एक वर्ग की भावनाओं को ठेक पहुंच सकती है और इसके चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति भी पैदा हो सकती है.


सोशल मीडिया पर भी 'महाराज' के बैन की हो रही मांग
इन सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स के एक सेक्शन ने भी जुनैद खान की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. गुरुवार (13 जून) को एक्स पर हैशटैग Boycott Netflix ट्रेंड कर रहा है. हिंदू कार्यकर्ताओं ने महाराज में धार्मिक नेताओं को गलत नजरिए से दिखाए जाने को लेकर अपनी आशंकाएं जाहिर की हैं.


एक यूजर ने लिखा, “ हे हिंदू जागो...पिता  (आमिर खान) ने फिल्म 'पीके' रिलीज करके भगवान शिव का मजाक उडाया और अब बेटा फिल्म 'महाराज' रिलीज करके हिंदू धर्म, सांस्कृतिक परंपरा को बदनाम करना चाहता है. इस फिल्म का बायकॉट होना चाहिए..बॉयकॉट नेटफ्लिक्स,महाराज फिल्म पर प्रतिबंध लगाएं.” ऐसे कई और यूजर ने फिल्म के बैन की मांग की है.













बिना प्रमोशन के होगी 'महाराज' रिलीज? 
वहीं 'महाराज' को लेकर हो रहे विवाद को देखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म को बिना किसी प्रमोशन, टीजर के ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज करने का फैसला किया है. बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है. हालांकि इसे लेकर भी कुछ भी अभी ऑफिशियली सामने नहीं आया है. 


क्या है 'महाराज'  की कहानी? 
फिल्म 'महाराज' एक सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है और इसमें जुनैद के अपोजिट जयदीप अहलावत हैं. ये फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है जिसे भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक माना जाता है, फिल्म में जुनैद पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में हैं, जबकि अहलावत वल्लभाचार्य संप्रदाय के प्रमुखों में से एक जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 


यह भी पढ़ें:  'आपके बिना सेलिब्रेशन पूरा नहीं होगा...', Sonakshi-Zaheer का वेडिंग इनवाइट हुआ लीक, 7 साल से डेट कर रहा है कपल