Maharani 3 Trailer: 'बंदूक कमजोर चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं...', अब हर जुर्म का बदला लेगी रानी भारती! रिलीज हुआ 'महारानी 3' का दमदार ट्रेलर
Maharani 3 Trailer: 'महारानी 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती बनकर जनता और अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने लौट आई हैं.
![Maharani 3 Trailer: 'बंदूक कमजोर चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं...', अब हर जुर्म का बदला लेगी रानी भारती! रिलीज हुआ 'महारानी 3' का दमदार ट्रेलर Maharani 3 trailer out huma qureshi returns as rani bharti to take revenge releasing on 7th march 2024 Maharani 3 Trailer: 'बंदूक कमजोर चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं...', अब हर जुर्म का बदला लेगी रानी भारती! रिलीज हुआ 'महारानी 3' का दमदार ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/077c0ada273a7e765acf94cbfccf73cc1708345787342646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharani 3 Trailer: 'महारानी 3' के साथ एक बार फिर हुमा कुरैशी रानी भारती बनकर लौट रही हैं. 'महारानी 3' साल 2024 के मोस्ट अवेटेड सीरीज के सीक्वल्स में से एक है जिसका दमदार ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज हो गया है. रानी भारती एक बार फिर जनता और अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने वापस आ गई हैं.
हुमा भारती स्टारर 'महारानी 3' के पहले दो सीजन्स को दर्शकों ने खूब सराहा था. सत्ता की आड़ में हो रहे घोटालों से पर्दा उठाने , भ्रष्टाचारियों को साइडलाइन करने और फिर जेल जाने के बाद रानी भारती अब 12वीं पास हो गई है और एक बार फिर अपना हक लेने के लिए लड़ाई करती नजर आने वाली हैं.
कैसी होगी 'महारानी 3'?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी के बच्चों पर अटैक किया जाता है और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो जाती है. इन सबके बीच सत्ता पर कब्जा किए हुए भ्रष्टाचारी अपनी रोटियां सेंकने में जुटे हैं. हुमा कुरैशी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं. 'महारानी 3' में रानी का बदला देखें.'
View this post on Instagram
'महारानी 3': डायरेक्शन
'महारानी 3' को नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने बनाया है. वहीं सौरभ भावे ने सीरीज का डायरेक्शन किया है. सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने ही इसे लिखा भी है जिसमें हुमा कुरेशी रानी भारती बनकर दर्शकों को एंटरटेन करने वाली हैं.
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
'महारानी 3' की स्टारकास्ट पर बात करें तो हुमा कुरैशी जहां लीड रोल में हैं तो वहीं अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति की भी खास भूमिका है. इसके अलावा अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी अहम रोल अदा करते दिखाई देंगे. बता दें कि 'महारानी 3' इसी साल 7 मार्च से SonyLIV पर स्ट्रीम की जाएगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)