Mahesh Babu SSMB28 Ott Rights Deal: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू अपनी नई फिल्म एसएसएमबी28 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ महेश बाबू तीसरी बार काम कर रहे हैं. रिलीज से पहले महेश बाबू की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं और डील इतनी बड़ी है कि जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 


इतने करोड़ में बिके फिल्म के ओटीटी राइट्स


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी28 के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील हो चुकी है. मेकर्स ने 81 करोड़ रुपये में इस सौदे पर अपनी हामी भर दी है. इसे किसी तेलुगू फिल्म के लिए बड़ा सौदा बताया जा रहा है.






इस साल थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म


महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी28 में पूजा हेगड़े फीमेल लीड की भूमिका में नजर आएंगी. ये मूवी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज का ऐलान नहीं किया गया है. महेश बाबू ने इस फिल्म के लिए शूटिंग कर दी है. इसमें वह एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे. Athadu और Khaleja के बाद फैंस को उम्मीद है कि महेश बाबू की फिल्म 'एसएसएमबी28' तीसरी ब्लॉकबस्टर साबित होगी.


एसएस राजामौली संग फिल्म करेंगे महेश बाबू


महेश बाबू पिछली बार फिल्म Sarkaru Vaari Paata में नजर आए थे. ये मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई. 'एसएसएमबी 28' के बाद महेश बाबू 'आरआरआर' डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म का ऐलान पिछले साल किया गया था.


2022 में अपने करीबियों को खो चुके हैं महेश बाबू


बता दें कि महेश बाबू के लिए साल 2022 बहुत खराब साबित हुआ. पिछले साल एक्टर ने एक के बाद एक अपने करीबियों को खो दिया. पिता, बड़े भाई और मां के निधन से वह बुरी तरह टूट गए थे. हालांकि, महेश बाबू ने इस मुश्किल समय में खुद को जैसे-तैसे संभाला और एक बार फिर फिल्मों में वापसी की.


यह भी पढ़ें-भाई की शादी में कांजीवरम साड़ी पहन Pooja Hegde ने ढाया कहर, तारीफ में फैंस बोले-'आप से खूबसूरत कोई नहीं'