Revenge Web Series On OTT: ओटीटी पर दर्शकों (Viewers) के लिए एंटरटेनमेंट (Entertainment) की कोई कमी नहीं है. ओटीटी पर बहुत से व्यूअर्स कॉमेडी को पसंद करते है तो कुछ रोमांस को. इसी के साथ कुछ ऐसे भी दर्शक हैं जिन्हें बदला देखने का काफी शौक होता है. अगर आप रेवेंज देखने के शौकीन हैं तो बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'माई (Mai)' से लेकर 'आर्या (Aarya)' तक इन वेबसीरीज (Web Series) का मजा ले सकते हैं.


'माई (Mai)'


नेटप्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज में एक मां के रेवेंज को दिखाया गया है. सीरीज को दर्शकों ने अपने अपार प्यार से नवाजा था. इस रेवेंज सीरीज में साक्षी तंवर ने मेन रोल अदा किया था. आईएमडीबी ने इस वेबसीरीज को 7.1 की रेटिंग दी है.


'मिर्जापुर (Mirzapur)'


अली फजल, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में भी दर्शकों ने रेवेंज का खूब मजा लिया था. आपको बता दें कि इस सीरीज को आईएमडीबी ने 8.5 की रेटिंग से नवाजा है. इसके साथ सीरीज के सभी कलाकारों के काम को भी काफी पसंद किया था. ओटीटी व्यूअर्स 'मिर्जापुर' को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.


'रंगबाज (Rangbaaz)'


रेवेंज सीरीज को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए ये सीरीज बहुत अच्छा ऑप्शन है. आईएमडीबी ने इस रेवेंज सीरीज को 7.9 की रेटिंग दी है. जिम्मी शेरगिल, विनीत कुमार, आकांक्षा सिंह के साथ साकिब सलीम जैसे सितारों ने इस सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था. दर्शकों के लिए ये जी5 पर मौजूद है.


'पोएजन (Poison)'


जी5 पर रिलीज हुई इस सीरीज से भी दर्शक रेवेंज का मजा ले सकते हैं. आईएमडीबी ने इसे 7.3 की रेटिंग दी है. दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया था.


'आर्या (Aarya)'


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) स्टारर इस रेवेंज सीरीज को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आईएमडीबी से 7.8 की रेटिंग लेने वाली इस सीरीज को व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.


Zanjeer on OTT: जंजीर के 50 साल पूरे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म