The Top 5 Action Web Series: ओटीटी (OTT) पर बहुत से ऐसे व्यूवर्स (Viewers) हैं जिन्हें रोमांस (Romance) और कॉमेडी (Comedy) की जगह बस एक्शन (Action) देखना ही भाता है. एक्शन वेब सीरीज बहुत ही शानदार ढंग से व्यूवर्स को अपने से बांधें रखती हैं. अगर आप भी एक्शन वेब सीरीज (Action Web Series) को देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) की इन टॉप 5 एक्शन वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए.


'माई (Mai)'


नेटफ्लिक्स की इस शानदार वेब सीरीज में एक ऐसी मिडिल ऐज्ड औरत की स्टोरी दिखाई गई है जो धोखे से एक माफिय को मार देती है. इसी के बाद उसका रुतबा कायम होने लगता है. इस सीरीज को आईएमडीबी ने 7.2 की रेटिंग दी हुई है.


'ये काली काली आंखें (Yeh Kaali Kaali Ankhein)'


एक्शन वेब सीरीज की लिस्ट में 'ये काली काली आंखें' भी एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें एक ऐसे आदमी की स्टोरी दिखाई गई है जो कि अपनी लाइफ को सही रास्ते पर लाने के लिए खतरनाक लोगों से भिड़ता है. इस सीरीज को आईएमडीबी ने 7.1 की रेटिंग दे रखी है.


'मनी हीस्ट (Money Heist)'


आईएमडीबी से 8.2 की रेटिंग हासिल कर चुकी मनी हीस्ट भी एक्शन वेब सीरीज का एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस सीरीज में साजिश के साथ पुलिस और बदमाशों की शानदार भिड़ंत दिखाई गई है.


'दिल्ली अपराध (Delhi Crime)'


इस एक्शन सीरीज में पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया बलात्कार मामले में दोषियों को पकड़ने की दिल्ली पुलिस की टीम की जांच को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. सीरीज में शेफाली शाह के काम की काफी तारीफे हुई थी. इस सीरीज को आईडीबी ने 8.5 की रेटिंग से नवाजा है.


'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)'


आईएमडीबी (IMDB) से 8.5 की रेटिंग हासिल कर चुकी इस एक्शन सीरीज (Action Series) में अंडरवर्ल्ड की बहुत शानदार स्टोरी को दिखाया गया है. सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था.


Abhishek Bachchan की OTT पर हिट हुई इस फिल्म का बनेगा सीक्वेल, प्रोड्यूसर ने खुद किया खुलासा