Maidaan OTT Release Date and Time: अब ओटीटी पर 'मैदान' मारने आ रही अजय देवगन की फिल्म, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
Maidaan OTT Release: अजय देवगन की ‘मैदान’ थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं इस स्पोर्ट्स ड्रामा को कब और कहां देख सकते हैं?
Maidaan OTT Release Date & Time: अजय देवगन की इस साल अब तक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. एक्टर की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ मार्च के महीने में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और जमकर कलेक्शन किया था. ‘शैतान’ ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं इसके बाद अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक ‘मैदान’ ने अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक दी. इसका अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां के साथ क्लैश हुआ था.
दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई जितनी इससे उम्मीद थी. लेकिन बड़े मियां छोटे मियां की तुलना में ‘मैदान’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला. इस फिल्म की इंस्पायरिंग स्टोरी और अजय देवगन की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. वहीं जो लोग थिएटर में इस फिल्म को देखने से चूक गए उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘मैदान’ अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. चलिए यहां जानते ये फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
‘मैदान’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
बता दें कि ‘मैदान’ के डिजिटल राइट्स् अमेजॉन प्राइम वीडियो ने हासिल किए हुए हैं. अब एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर वायरल हो रही एक पोस्ट के मुताबिक अजय देवगन की ये फिल्म अगले महीने यानी 7 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.
हालांकि अभी तक ‘मैदान’ की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
#Maidaan will be available For Prime Users From JUNE 7th On Prime Video 💥🔥 #AjayDevgn | #PriyaMani | #ARRahman | #MaidaanOnPrime
— OTT STREAM UPDATES (@newottupdates) May 29, 2024
Tamil, Telugu, Malayalam Audios EXPECTED ✅🔥 #SinghamAgain pic.twitter.com/NUIYgWAjPU
‘मैदान’
अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा को-राइट की गई और निर्देशित फिल्म मैदान साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस मैदान, एक क्रांतिकारी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है उन्होंने 1952 से 1962 तक भारतीय फुटबॉल में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. मैदान में अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव, नितांशी गोयल, रुद्रनील घोष ने भी अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि ये फिल्म ईद सप्ताह के दौरान रिलीज़ हुई थी और अली अब्बास जफर की बड़े मियां छोटे मियां से इसका क्लैश हुआ था.
यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी को पड़ती है सब्जी वालों से डांट, विदेश में बीवी खरीदती हैं किफायती कपड़े! 'फैमिली मैन' ने खोले राज