Maidaan OTT Release Date and Time: 'मैदान' की OTT रिलीज डेट कंफर्म, जानिए कब और कितने बजे देख सकते हैं अजय देवगन की फिल्म
Maidaan Ott Release Date And Time: अजय देवगन की फिल्म मैदान ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी उनकी फिल्मों के शौकीन हैं, तो यहां जानिए कि कब और कहां फिल्म देख सकते हैं.
Maidaan Ott Release Date And Time: अजय देवगन की फिल्म मैदान सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां के साथ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आए थे. अजय देवगन रोमांटिक और कॉमेडी छोड़कर इस बार कुछ नए अवतार में दिखे थे. जब थिएटर्स में यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला, लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. तो चलिए आपको बताते हैं कि मैदान को कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब देखी जा सकती है.
मैदान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की मैदान सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है जो 1952 और 1962 के बीच भारत के फुटबॉल कोच थे. मैदान में अजय ने सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई और इस फिल्म ने लाखों दिल जीते थे. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बावजूद मैदान ने 52.29 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया.
कब और कहां देखें मैदान
मैदान के जून में ओटीटी पर रिलीज होने की संभावना थी. मैदान 5 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इस बीच फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा ने अजय देवगन की खूब तारीफ की है. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘अगर कोई सुपरस्टार किसी फिल्म को करने के लिए राजी हो जाता है, तो यह एक फायदा है क्योंकि फिल्म का माउंटिंग बड़ा हो जाएगा. आप जिस तरह से चाहें शूट कर पाएंगे और अगर सुपरस्टार फिल्म बनाते समय आपके साथ कॉपरेट के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो यह सोने पर सुहागा है.
View this post on Instagram
डायरेक्टर ने की अजय देवगन की तारीफ
अमित शर्मा ने कहा जब अजय देवगन सेट पर आते थे, तो वह अजय देवगन का अपना व्यक्तित्व बाहर छोड़कर आते थे और अपने किरदार सैयद अब्दुल रहीम की तरह एंट्री करते थे। वो अपने डायलॉग्स के साथ सेट पर तैयार होकर आते थे. उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि पैंट ढीली है तो मैं कैसा दिख रहा हूं? वह हमेशा कहते थे, 'मुझे बताइए कि आप मुझसे क्या करवाना चाहते हैं, मैं वही करूंगा.'
इन फिल्मों में दिखेगा अजय देवगन का जलवा
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल ‘मैदान’ के अलावा उनकी ‘शैतान’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस के अलावा थिएटर्स में भी खूब प्यार मिला. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में ‘दे दे प्यार दे 2’ है. इसमें भी वह आर माधवन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास ‘औरों में कहां दम था’ भी है.